आजकल हवाई जहाज के एक से एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं जो लोगों को हैरान करने के साथ परेशान भी कर रहे हैं. फ्लाइट में एक दूसरे से झगड़ पढ़ना मारपीट करना तू लापरवाही के साथ परोसा गया खाना ऐसे तमाम तरह के वीडियो सोशल मीडिया पर हवाई यात्रा की डर्टी पिक्चर्स पेश कर रहे हैं. लेकिन इस बीच एक युवक ने फ्लाइट की यात्रा के दौरान कुछ ऐसा कह दिया कि सभी चौंक गए. लेकिन उसने जो भी कहा उसका मकसद अच्छा ही था.
इंस्टाग्राम videonation.teb पर एक ऐसा वीडियो वायरल हो रहा है जहां एक शख्स ने फ्लाइट में एयरहोस्टेस से प्लेन की खिड़की खोलने का आग्रह किया तो वह हैरान रह गई लेकिन वजह जानते ही आप से नहीं हो रहा है तो मैं कर सभी हंस पड़े. असल में शख्स ने कहा- ‘गुटखा थूकना है खिड़की खोल दो’.
सोशल मीडिया पर फ्लाइट का एक ऐसा वीडियो वायरल हो रहा है जिसे देखकर आप भी अपना सिर पकड़ लेंगे. लेकिन अगले ही पल आप हंसी ठहाके लगाने से खुद को रोक नहीं पाएंगे. असल में फ्लाइट में दिख रहा है कि युवक एयरहोस्टेस को अपने पास बुलाता है और उससे प्लेन की खिड़की खोलने का आग्रह करता है जिसे सुनते ही यात्रा कर रहे यात्री और एयरहोस्टेस हैरान रह गए. लेकिन जैसे ही उससे वजह पूछी गई, फिर तो जो जवाब मिला वो कोई सोच भी नहीं सकता था. एक हाथ पर दूसरे हाथ की ऊंगली से कुछ मलता हुआ युवक बोल बैठा ‘गुटखा थूकना है, ज़रा खिड़की खोल दीजिए’.
https://www.instagram.com/reel/CnUNqe-I9pB/?utm_source=ig_web_copy_link