आतिशी होंगी दिल्ली की नई मुख्यमंत्री, अरविंद केजरीवाल ने किया नाम का ऐलान

0
160

आम आदमी पार्टी ने अरविंद केजरीवाल की जगह दिल्ली की मुख्यमंत्री के लिए आतिशी मार्लेना को चुना है। 17 सितंबर को विधायकों की बैठक में अरविंद केजरीवाल ने आतिशी मार्लेना के नाम का ऐलान किया। इससे पहले विधायकों ने सीएम के नाम का चुनाव करने का अधिकार केजरीवाल को दिया और इसके लिए एक प्रस्ताव पारित किया गया। पार्टी ने 26 सितंबर से दिल्ली विधानसभा का सत्र बुलाया है।

बता दें कि दो दिन पहले रविवार को पार्टी के कार्यालय पर समर्थकों को संबोधित करते हुए अरविंद केजरीवाल ने मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा देने का ऐलान किया था। उन्होंने कहा था कि जब तक जनता अपना फैसला नहीं सुना देती है, वह सीएम की कुर्सी पर नहीं बैठेंगे। दिल्ली शराब घोटाले में ईडी और सीबीआई द्वारा गिरफ्तार किए जाने के बाद केजरीवाल के बतौर मुख्यमंत्री जेल से सरकार चलाने को लेकर विपक्षी पार्टियां हमलावर थीं। 13 सितंबर को सीबीआई केस में जमानत मिलने के बाद केजरीवाल ने सीएम पद छोड़ने का फैसला किया है।

आतिशी पर बीजेपी की प्रतिक्रिया
वहीं आतिशी मार्लेना को दिल्ली का नया सीएम चुने जाने पर प्रतिक्रिया देते हुए बीजेपी नेता कपिल मिश्रा ने कहा कि आतिशी के परिवार ने आतंकवादी अफजल गुरु की फाँसी रुकवाने का प्रयास किया था। केजरीवाल नक्सली मानसिकता को बैकडोर से दिल्ली पर थोपने का पाप केजरीवाल कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि आज आम आदमी पार्टी एक ऐसा सीएम चुन रही है, जिसका अन्ना आंदोलन और इंडिया अगेंस्ट करप्शन से कभी कोई नाता नहीं रहा। मिश्रा ने कहा कि दिल्ली की जनता एक नक्सली कम्युनिस्ट मुख्यमंत्री को कभी स्वीकार नहीं करेगी।