CG : एटीएम में लगी आग, जलकर पूरी तरह हुआ खाक

JJohar36garh News|छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर के फूलचौक स्थित एक्सिस बैंक के एटीएम में शुक्रवार सुबह भीषण आग लग गई। इस हादसे में एटीएम पूरी तरह जलकर स्वाहा हो गया है। हालांकि, अभी तक आग लगने का कारण पता नहीं चला है। दमकल के एक वाहन मौके पर पहुंचकर आग बुझाई। मौदहापारा थाना इलाके में सुबह 5:14 बजे हुए इस हादसे के बाद स्थानीय लोग घरों से बाहर निकल आए। उन्होंने ही पुलिस और अग्निशमन विभाग को सूचना देने के साथ ही आग पर काबू करने की कोशिश करना शुरू कर दिया था।
बहरहाल, आग पर पूरी तरह से काबू पा लिया गया है, लेकिन इस घटना में एटीएम पूरी तरह जलकर खाक हो गया है। अभी यह बता पाना मुश्किल होगा कि उसमें कितनी नगदी रखी थी। पुलिस ने बताया कि सुबह बैंक खुलने के बाद ही अधिकारियों से ठीक-ठीक जानकारी मिल सकेगी कि एटीएम में कितना कैश था। इसके अलावा सीसीटीवी फुटेज को भी खंगाला जा रहा है, ताकि यह पता किया जा सके कि कहीं किसी शरारती तत्व या बदमाश की हरकत की वजह से तो यह हादसा नहीं हुआ है।

See also  छत्तीसगढ़-कोण्डागांव के CRPF मुख्यालय में मनाया रक्षाबंधन, छात्राओं और महिला समिति सदस्यों ने जवानों को बांधी राखी