जीजा ने साले के गले पर चाकू से किया वार, साला गंभीर, जीजा फरार : धमतरी जिला में जीजा ने अपने ही साल पर जानलेवा हमला कर दिया है। बताया जा रहा है कि आरोपी जीजा ने साले के गले पर चाकू से वार किया। जिसके बाद साला गंभीर रूप से घायल हो गया। जिसे अस्पताल में भर्ती करा दिया गया। वहीं दूसरी ओर घटना को अंजाम देने के बाद आरोपी जीजा फरार हो गया।
इसे भी पढ़े :-एलआईसी जीवन शांति योजना, जो देता है आजीवन पेंशन की गारंटी, जाने कुछ अहम जानकारी
जीजा ने साले के गले पर चाकू से किया वार, साला गंभीर, जीजा फरार : मिली जानकारी के अनुसार, घटना कोतवाली थाना क्षेत्र के सुभाष नगर वार्ड की है। बताया जा रहा है है कि जीजा और साले के बीच कुछ बात को लेकर विवाद हो गया। विवाद इतना बढ़ गया कि जीजा ने अपने ही साले पर धारदार हथियार से जानलेवा कर दिया। जिससे साला गंभीर रूप से घायल हो गया। जिसे अस्पताल में भर्ती कराया गया। इधर मौके से आरोपी जीजा फरार हो गया। पुलिस हाल इसकी शिकायत पुलिस को दे दी गई है और पुलिस मामले की जांच कर आरोपी की तलाश में जुट गई है।