प्रेम-विवाह के बाद पत्नी को जान से मार डालने की कोशिश, सांप से डसवाया, पैरों में सुईयां चुभोकर मारपीट, बेइंतहां टॉर्चर : प्यार में धोखा… ये शब्द किसी के भी मन को कचोट कर रख दें. लेकिन जिसके साथ ऐसा सच में हुआ उसका दर्द महसूस कर पाना सबसे बस की बात नहीं. शादी से पहले ब्रेकअप का दर्द तो झेला जा भी सकता है. लेकिन शादी के बाद जब आपका पार्टनर आपकी ही जान का दुश्मन बन बैठे तो? यह सोचकर ही सिहरन उठ पड़ती है. लेकिन उत्तर प्रदेश के कानपुर में ऐसा सच में ही देखने को मिला. यहां एक पति ने पत्नी को जान से मार डालने की कोशिश की. पत्नी को सांप से डसवाया. पैरों में सुईयां चुभोकर और मारपीट कर बेइंतहां टॉर्चर दिया. पत्नी का कसूर इतना ही था कि छुप-छुपाकर जो शादी की गई है, उसे सभी के सामने दोबारा किया जाए. फिलहाल, पुलिस ने आरोपी पति और ननद समेत अन्य के खिलाफ केस दर्ज किया है.
इसे भी पढ़े :-LIC से पर्सनल लोन, वो भी सबसे कम ब्याज में, जाने कैसे
जानकारी के मुताबिक, कानपुर दक्षिण में रहने वाली युवती ने आरोप लगाया कि साल 2020 में एक दिन जब वो शौच के लिए जा रही थी तो अनुज कुमार ने उसके साथ रेप किया. विरोध करने पर अनुज ने शादी करने की बात कहकर उसको झांसा दिया और लगातार उसके साथ संबंध बनाता रहा. वर्ष 2022 में युवती गर्भवती हो गई तो दोनों के घरवालों को पता चला और युवती ने आरोपी से शादी के लिया कहा. तब तक अनुज का चयन पुलिस में हो गया था. कांस्टेबल बनने के बाद से अनुज उसके साथ बेरूखी करने लगा और शादी की बात को किसी ना किसी बहाने से टालने की कोशिश करता रहा.
इसे भी पढ़े :-तीन बाइक और तेज रफ्तार कार के बीच जबरदस्त भिंड़त, 3 लोगों की मौत, 3 लोग बुरी तरह से घायल
आरोप है कि गर्भपात कराने के बाद शादी का दबाव बनाने पर अनुज ने उसके साथ मंदिर में शादी की. वो भी महज दिखावे के लिए. फिर अपनी बहन के घर पर छोड़ दिया. युवती का आरोप है कि जब उसने हिंदू रीति रिवाज से समाज के सामने शादी करने का दबाव बनाया तो अनुज ने दो सपेरे बुलवाए और उसको सांप से कटवा दिया. इसके बाद उसका इलाज चला और किसी तरह से युवती की जान बची. युवती के अनुसार, आरोपी ने उससे कई दफे मारपीट की और पैर में सुइयां भी चुभाईं, जिससे उसके पैर में संक्रमण भी हो गया. इस कारण उसके पैरों का इलाज भी चल रहा है. युवती की तहरीर पर आरोपी सिपाही अनुज कुमार, उसकी बहन और अन्य आरोपियों के खिलाफ पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है. मामले में जांच जारी है.
डैम में मिली दो किशोरियों की तैरती हुई लाश, मचा हडकंप, जाँच में जुटी पुलिस