बिलासपुर में 7 साल की बच्ची के साथ दरिंदगी की कोशिश, बच्ची ने समझदारी से बची जान : बिलासपुर में 7 साल की बच्ची के साथ आरोपी ने दुर्ग जैसी दरिंदगी की कोशिश की, लेकिन बच्ची ने समझदारी दिखाई और किसी तरह आरोपी की चंगुल से भागी. बच्ची ने परिजनों के पास पहुंचकर उन्हें आरोपी की सारी हरकत बताई. इससे गुस्साए परिजनों ने आरोपी की जमकर पिटाई की, फिर उसे पुलिस के हवाले कर दिया. पुलिस आरोपी को गिरफ्तार कर आगे की कार्रवाई कर रही है. यह मामला तोरवा थाना क्षेत्र का है.
इसे भी पढ़े :- पीएम इंटर्नशिप योजना, आगे की पढाई के लिए मिलेगा हर महीने 5 हजार, जाने कैसे करें आवेदन
तोरवा थाना क्षेत्र में रहने वाली 7 साल की बच्ची घर के बाहर खेल रही थी. इसी बीच आरोपी परमेश्वर पटेल उसे बहला-फुसला कर अपने साथ ले गया. उसने बच्ची को 500 रुपए का नोट दिखाया और उसे देने की बात कहते हुए गलत काम करने की शर्त रखी. बच्ची पहले तो उसके साथ चली गई, लेकिन अचानक वह आधे रास्ते से उसका हाथ छुड़ाकर भाग गई और अपने चाचा के पास पहुंची और उसे कसकर पकड़ लिया. चाचा ने जब उससे ऐसा करने के पीछे कारण पूछा तो डरी सहमी बच्ची ने आरोपी की हरकतों के बारे में बताया.
इसे भी पढ़े :-कोरबा : दूसरी शादी पर अड़ी 2 बच्चों की माँ, सोशल मिडिया में हुआ 2 बच्चे के बाप से प्यार, दोनों पहुंचे थाने
बिलासपुर में 7 साल की बच्ची के साथ दरिंदगी की कोशिश, बच्ची ने समझदारी से बची जान : बच्ची के चाचा व उसके अन्य परिजनों ने मिलकर आरोपी परमेश्वर पटेल की पहले तो वहीं जमकर धुनाई की. इसके बाद उसे तोरवा थाने ले जाकर पुलिस के हवाले कर दिया. पुलिस ने आरोपी के खिलाफ दुष्कर्म और पॉक्सो एक्ट के तहत मामला दर्ज कर गिरफ्तार किया है. तोरवा थाना प्रभारी अभय सिंह बैस ने कहा कि बच्ची की समझदारी से एक बड़ा हादसा टल गया. उन्होंने माता-पिता से बच्चियों को गुड टच व बैड टच के बारे में बताने की अपील की है, ताकि वे इस तरह की स्थितियों को भापकर खुद की सुरक्षा कर सकें.
परिवार ने ठुकराया मुआवजा, कहा न्याय चाहिए, असली आरोपी को मिले सज़ा, चाचा है निर्दोष