फेल करने की धमकी देकर छात्रा से दुष्कर्म की कोशिश, शोर मचाने पर भीड़ ने की शिक्षक की पिटाई

उत्तर प्रदेश के सीतापुर के महमूदाबाद कस्बे में कक्षा-6 की छात्रा को फेल करने की धमकी देकर शिक्षक अपने कमरे पर ले गया और अंदर से ताला लगा दिया। इसके बाद छात्रा के साथ दुष्कर्म की कोशिश करने लगा, जिस पर छात्रा ने शोर मचा दिया। छात्रा की आवाज सुनकर आसपास के लोग आ गए और छात्रा को मुक्त कराया। गुस्सा लोगों ने शिक्षक की जमकर पिटाई। पिटाई से शिक्षक खून से लथपथ हो गया। घायल आरोपी युवक को प्राथमिक उपचार के बाद जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया। जहां उसका इलाज चल रहा है।

पिता ने कोतवाली में तहरीर दी है। बताया कि उसकी बेटी सुबह पढ़ने के लिए निकली थी। स्कूल से पिता को पता चला कि उसकी बेटी वहां नहीं पहुंची। तलाश के दौरान पता चला कि घर से निकली किशोरी को ट्यूशन पढ़ने वाला शिक्षक जो कि छात्रा के स्कूल में भी पढ़ाता है, उसको मंगलवार सुबह फेल करने की धमकी देकर बन्नी में किराये वाले कमरे पर ले गया। जब पिता मौके पर पहुंचा तो कमरा अंदर से बंद मिला।

See also  बदरी-केदारनाथ धाम: जानिए कब होंगे कपाट बंद और क्या है पूरी प्रक्रिया

दरवाजा तोड़कर किशोरी और शिक्षक को बाहर निकाल किशोरी को परिजनों को सौंप दिया। भीड़ में आरोपी शिक्षक की जमकर पिटाई कर दी, जिससे वह घायल हो गया। मौके पर पहुंची पुलिस ने आरोपी को सीएचसी महमूदाबाद पहुंचाया, जहां चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार के बाद जिला अस्पताल रेफर कर दिया। कोतवाल अनिल सिंह ने बताया कि तहरीर मिल गई है। मामले की जांच चल की जा रही है।