CG: गर्भवती विवाहिता से रेप का प्रयास, असफल होने पर जेठ ने की हत्या

बिलासपुर में बीते दिन हुर्ठ गर्भवती विवाहिता की हत्या के मामले में पुलिस ने बड़ा खुलासा किया है। पुलिस ने बताया कि नशे की हालत में जेठ ने पहले तो मारपीट की फिर गला दबाकर विवाहिता की हत्या कर दी। आरोपी विवाहिता से रेप का प्रयास कर रहा था, जिसका विरोध करने पर आरोपी ने हत्या को अंजाम दिया।

पुलिस ने आरोपी जेठ को गिरफ्तार कर कर लिया है। बता दें कि एक दिन पहले शहर के सिविल लाइन थाना क्षेत्र के इंदु चौक के पास रहने वाली गर्भवती विवाहिता सत्या सिंह की घर में संदिग्ध लाश मिली थी। शव में चोट के निशान थे, इसलिए हत्या की आशंका जताई जा रही थी। मजिस्ट्रेट की मौजूदगी में शव का पंचनामा कर मामले में जांच शुरू की गई। जिसके बाद परिजनों से पूछताछ में पता कि मामले में जेठ प्रकाश सिंह की भूमिका संदिग्ध है।

See also  रायपुर का नामकरण हो शहीद वीर नारायण के नाम पर, यही होगी सच्ची श्रद्धांजलि : सामाजिक कार्यकर्ता संजीत बर्मन