औरा बांधा में लागू धारा 144 को मुक्त करने प्रदेश सतनामी समाज ने सीएम को लिखा पत्र

Johar36garh News|प्रदेश सतनामी समाज ने गुरु बालक दास शहादत स्थल औरा बांधा में लागू 144 धारा को हटाने और समाज को 10 एकड़ जमीन उपलब्ध कराने मुख्यमंत्री भूपेश बघेल को पत्र लिखा है|

प्रदेश सतनामी समाज के युवा प्रकोष्ठ के प्रदेशाध्यक्ष दीपक मिरी ने बताया की मुख्यमंत्री को लिखे पत्र में औरा बांधा प्रकरण में सतनामी समाज के  लोगो पर जबरिया दर्ज पुलिस अपराध प्रकरण को खत्म करने, गुरु बालक दास शहादत दिवस 28 मार्च को शासकीय अवकाश घोषित करने,  गिरौदपुरी धाम के तर्ज पर  के विश्व के उचा जैतखाम की तरह औरा बांधा में जैत खाम बनाए जाने, औरा बांधा में राजा गुरु बालकदास जी के स्मारक बनाए जाने की  मांग शामिल है| 

See also  आरपीएफ जवान की सड़क दुर्घटना में जान गई, अंतिम विदाई में गार्ड ऑफ ऑनर