Thursday, December 12, 2024
spot_img

रायपुर में 15 जनवरी से आयोजित होगा ऑटो एक्सपो, 50% की मिलेगी छूट

रायपुर

साय सरकार ने रायपुर में 15 जनवरी से 15 फरवरी 2025 तक आयोजित ऑटो एक्सपो के दौरान वाहनों के लाइफ टाइम रोड टैक्स पर एकमुश्त 50 प्रतिशत की छूट देने का निर्णय लिया है. प्रदेश के सभी डीलरों को इस सुविधा का लाभ वाहन क्रेताओं को दिलाने के निर्देश दिए गए हैं. चैंबर ऑफ कॉमर्स ने इस छूट का लाभ ग्राहकों, व्यापारियों और सरकार सभी को मिलने की बात कही है.

 

इसे भी पढ़े :-नोटबंदी के बाद से बैंकिंग में आया बड़ा बदलाव, अब UPI बन गई ऑलटाइम टेलर मशीन

 

चैंबर ऑफ कॉमर्स के अध्यक्ष अमर परवानी ने बताया कि इस फैसले से ग्राहकों, व्यापारियों और सरकार सभी को फायदा है. सरकार को जीएसटी टैक्स ज्यादा मिलेगा. व्यापारियों का व्यापार बढ़ जाएगा. वाहनों की बिक्री ज्यादा होगी. आरटीओ का कलेक्शन भी बढ़ जाएगा.

 

इसे भी पढ़े :-LIC की कन्यादान पॉलिसी, बेटी की शादी के लिए जुटा सकते हैं 27 लाख रुपये का फंड

 

रायपुर RTO आशीष देवांगन ने बताया कि ऑटो एक्सपो में कम दर पर लोगों को अच्छी गाड़ी मिल जाती है. इसके अलावा ग्राहकों को तत्काल रजिस्ट्रेशन मिल जाता है. सभी दस्तावेजी काम वहीं पर उपलब्ध रहेंगे. ऑटो एक्सपो लोगों के लिए सुविधाजनक है.

 

इसे भी पढ़े :-शॉर्ट-टर्म पर्सनल लोन होता क्या है? इतनी होती है ब्याज दरें, जाने योग्यता शर्तों के बारे में

Related Articles

- Advertisement -spot_img
- Advertisement -spot_img

Latest Articles