पकरिया नहर में अनियंत्रित होकर गिरा ऑटो, बाल बाल बचा ड्राइवर

पकरिया- एक ऑटो अनियंत्रित होकर नहर में जा गिरा, नहर में पानी कब होने से किसी तरह से चालक बाहर निकलने में कामयाब हो सका, बाद में ग्रामवासियों की मदद से ऑटो को बहार निकला गया| घटना में चालक को किसी तरह की चोट नहीं आई है| घटना मुलमुला थानातंर्गत ग्राम पकरिया में गुरुवार शाम 6 बजे की है| बताया जा रहा ऑटो में घटना के वक़्त ड्राइवर सवार था आपको बता दे कि नहर में अभी पानी चल रहा है वही  किसी तरह से ऑटो चालक नहर से तैरकर सीढ़ी से  बाहर निकला फिरहाल ड्राइवर को किसी प्रकार का चोट नहीं आया है। ऑटो नहर में गिरने के बाद में चालू के हालात में था, वही  घटना की खबर गांव में आग की  तरह फैल गयी है और देखते ही देखते लोगो की घटना स्थल पर हुजूम उमड़ पड़ा है। वही नहर में गिरा ऑटो को ट्रेवटर  में रस्सी से  बांधकर ग्रामीणों के सहयोग से ऑटो को सुरक्षित बाहर निकाला गया साथ ही किसी भी प्रकार जनहानि नही हुआ है। वही ऑटो चालक किरारी का बताया जा रहा जोकि पकरिया अपने रिश्तेदार के यहाँ घूमने आया था ।

पकरिया नहर में अनियंत्रित होकर गिरा ऑटो, बाल बाल बचा ड्राइवर

अकलतरा ब्लॉक से सनी सूर्यवंशी की रिपोर्ट
पकरिया नहर में अनियंत्रित होकर गिरा ऑटो, बाल बाल बचा ड्राइवर

Join WhatsApp

Join Now