बीच सड़क लड़की को डांस करता देख बेकाबू हुआ ऑटो वाला चचा, हरकत देखकर रोक नहीं पाएँगे हँसी 

इस वक्त कुछ ऐसा वायरल वीडियो सामने आ रहे हैं जो कि आपको हैरान करने के लिए काफी हैँ। इस वक्त एक वीडियो में जींस पहने लड़की का वीडियो वायरल हो रहा है। हॉट लुक में इस कमसिन लड़की के ऐसा डांस किया की धमाका हो गया।

बीच सड़क लड़की को डांस करता देख बेकाबू हुआ ऑटो वाला चचा, हरकत देखकर रोक नहीं पाएँगे हँसी 

लड़की को रोड पर नाचते हुए देख एक नशे में एक आदमी ने कुछ ऐसी हरकत कर दी की आप हैरान हो जाएंगे। इस आदमी की ड्रेस से ऐसा लगता है कि वो ऑटो ड्राइवर है और इस वक्त काफी नशे की हालत में हैं। जी हां, इस वीडियो में आप देखेंगे कि लड़की दिलबर दिलबर पर डांस कर रही है।

इतने में ये ऑटोवाले चचा आते हैं और पीछे डांस करना शुरु कर देते हैं। नशे में झूमते ये चचा बार बार लड़की की तरफ देखते हैं और उसके स्टेप कॉपी करने की कोशिश करते है। वीडियो सामने आते ही आग की तरह वायरल हो रहा है और लोग कह रहे हैं कि ये तो प्रतियोगिता चल रही है।

बीच सड़क लड़की को डांस करता देख बेकाबू हुआ ऑटो वाला चचा, हरकत देखकर रोक नहीं पाएँगे हँसी 

Desi Mojito नाम के इस यूजर ने वीडियो साझा किया है। वीडियो के साथ इसने कैप्शन लिखा, किसने बेहतर डांस किया? इसके बाद लोगों के ढेरों कमेंट्स सामने आ रहे हैं। एक ने लिखा, ”दीपिका और शाहरुख जैसी है ये जोड़ी!”

एक ने लिखा, बैकग्राउंड में नाच रहे लड़के को किसी भी स्कूल के 10 किलोमीटर अंदर जाने की अनुमति नहीं दी जानी चाहिए।” एक ने लिखा, ”चाचा के पास लचक ज्यादा है।” एक का कहना है, ”चचा का लेवल अलग है।” एक यूजर बोला, ”फिर से साझा करने के लिए धन्यवाद।” एक ने लिखा, ”वाह चचा मजा आ गया।”

बीच सड़क लड़की को डांस करता देख बेकाबू हुआ ऑटो वाला चचा, हरकत देखकर रोक नहीं पाएँगे हँसी 

इस तरह के ढेरों कमेंट्स सामने आ रहे हैँ। हालांकि ये लड़की और चचा कौन हैं इसको लेकर किसी तरह का खुलासा नहीं हो पाया है। आप देखिए ये धमाकेदार वीडियो जो कि तेजी से वायरल हो रहा है और लोग पसंद कर रहे हैं…

Join WhatsApp

Join Now