उत्तर प्रदेश के गुरसहायगंज में एक तेज रफ्तार ऑटो रिक्शा पलट गई. हादसे के दौरान ऑटोरिक्शा काफी दूर तक घसीटते हुए चला गया. हादसे में ऑटो रिक्शा में सवार छह लोग घायल हो गए. यह हादसा सड़क के किनारे लगे एक CCTV कैमरे में कैद हो गया. दुर्घटना के बाद मौके पर काफी संख्या में लोग एकत्रित हो गए.
वीडियो में नजर आ रहा है कि खाली सड़क पर एक ऑटोरिक्शा तेजी से दौड़ रहा है. ऑटो जैसे ही एक चौराहे के नजदीक पहुंचता है, एक कार बगल वाली सड़क से सामने आ जाती है. कार से भिड़ंत टालने के लिए ऑटोरिक्शा चालक अपने ऑटो को दूसरी तरफ मोड़ता है. हालांकि इस कोशिश में चालक तेज रफ्तार ऑटो पर से अपना नियंत्रण खो बैठता है और कार से टकराने के बाद पलट जाता है.
कार से बचने की कोशिश में पलटा तेज़ रफ़्तार ऑटोरिक्शा#video #accident #roadaccident pic.twitter.com/coUiOp9het
— NDTV India (@ndtvindia) February 17, 2024