अविश्वास से बचने ग्रामीणों का सहारा, पंचों के खिलाफ एसडीएम कार्यालय में किया प्रदर्शन

JJohar36garh News|(Basant Khare)जांजगीर जिला के जनपद पंचायत पामगढ़ के ग्राम पंचायत खोखरी में लगे अविश्वास प्रस्ताव को रोकने के लिए ग्रामीण एसडीएम कार्यालय में प्रदर्शन कर ज्ञापन सौंपा|  3 गाड़ियों में भर कर ग्रामीण मुख्यालय पहुंचे थे | सभी सरपंच को सही बताते हुए पंचों को हटाने की मांग कर रहे थे | ग्रामीणों का आरोप है कि पंचों द्वारा बाइक और पैसे की मांग की गई थी जिसे पूरा नहीं करने पर पंचों ने अविश्वास प्रस्ताव लगाया है। वहीं ग्रामीण सरपंच द्वारा गांव में किए गए कार्यों की सही जानकारी भी बता नहीं पा रहे थे | ग्रामीणों के जुबान पर केवल सरपंच बचाने और पंचों को हटाने का राग आलाप रहे थे |

दरअसल 20 पंचों वाले इस पंचायत में सरपंच कुमार साहू के पक्ष में एक भी पंच नहीं है| सभी 20 पंचो ने मिलकर 1 सितंबर को अविश्वास प्रस्ताव लगाया है|  अविश्वास प्रस्ताव के बाद सभी पंच परिवार समेत अज्ञातवास में चले गए हैं, उन तक पहुंच पाना सरपंच के लिए टेढ़ी खीर साबित हो रही है | जिसके कारण सरपंच के पास अपनी सरपंची बचा पाने का कोई रास्ता नजर नहीं आ रहा है| यही वजह है की सरपंच की सरपंची को बचाने के लिए ग्रामीणों को सामने आना पड़ा है |

आपको बता दें की पामगढ़ जनपद में 60 पंचायत हैं, लेकिन किसी की भी कुर्सी पाक साफ दिखाई नहीं दे रही है, मुख्यालय से लेकर अंतिम छोर तक के पंचायतों में भष्टाचार की शिकायत देखी जा रही है |  कई सरपंच की सरपंची अविश्वास की भेंट चढ़ चुकी है | 14वें और 15 वें वित्त की राशि का दुरूपयोग अधिकांश पंचायतो में खुलकर हुआ है | अधिकारी भी आँख मूंद कर बैठे हैं, किसी भी पंचायत के कार्यों का  निरक्षण किए बगैर ही पैसा पास किया जा रहा है |  जिसके कारण पंचायतों में जमकर भ्रष्टाचार हो रहा है |

अपने वार्ड के पंच का नाम नहीं मालूम ग्रामीणों को

सरपंच को सही साबित कर अपने-अपने वार्ड के पंच को हटाने की मांग करने वाले अधिकांश ग्रामीणों को अपने वार्ड के पंच का नाम भी नहीं मालूम था| मीडिया ने जब ग्रामीणों से अपने क्षेत्र के पंच का नाम पूछा तो अकसर पीछे से आवाज आई | ग्रामीणों की जुबान पर बस राटा रूटाया शब्द सरपंच को बचाने है और पंच को हटाना है था |

बाइक और पैसे की डिमांड का आरोप

ग्रामीणों ने बताया की सभी पंच सरपंच से बाइक और पैसे की मांग कर रहे थे, जिसे नहीं देने पर उन्होंने एकजुट होकर अविश्वास प्रस्ताव लगाया है |   सभी ग्रामीण अविश्वास प्रस्ताव के पीछे उप सरपंच और पूर्व सरपंच को जिम्मेदार ठहरा रहे थे | लेकिन ग्रामीणों को बाइक और पैसे की डिमांड की जानकारी कैसे हुई यह भी एक रहस्य बना हुआ है |

गांव में हुए विकास कार्यों की जानकारी ग्रामीणों को नहीं

ग्रामीणों का कहना था की सरपंच गांव का विकास कर रहे है, लेकिन पंच विकास में बाधा डाल रहे है और केवल पैसा की मांग सरपंच से कर रहे हैं | जब उनसे सरपंच द्वारा गांव में किए गए कार्यों की जानकारी पूछी गई तो ठीक से बता भी नहीं पाए |  किसी ने कुछ बताया तो किसी ने कुछ |

ग्रामीणों को किसने पामगढ़ लाया बना रहस्य

3 गाड़ियों में बैठ कर ग्रामीणों का पामगढ़ मुख्यालय पहुंचना समझ से परे है, क्योंकि इसका जवाब भी ग्रामीण सही से नहीं दे पा रहे है |  कुछ कहते है अपने से आए हैं कुछ कहते है मिलकर आए है तो कुछ का और ही जवाब आया |  मगर एक बात सामान्य थी की सरपंच को बचाना है और पंचों को हटाने है|  मुख्यालय पहुंचे ग्रामीणों में महिलाओं की संख्या ज्यादा थी |  इस भीड़ का प्रतिनिधित्व किसने किया यह किसी ने नहीं बताया |

Join WhatsApp

Join Now