जांजगीर में अवैध रेत परिवहन : ट्रेक्टर और डंप रेत जप्त

Johar36garh (Web Desk)|जांजगीर जिला में कलेक्टर  यशवंत कुमार के निर्देश  पर जिले में रेत के अवैध परिवहन,भंडारण के विरुद्ध प्रशासनिक अधिकारियों द्वारा लगातार कार्रवाई की जा रही है। इस क्रम में आज  अनुविभागीय अधिकारी( राजस्व) चाम्पा  श्री बजरंग दुबे के मार्गदर्शन में नायब तहसीलदार सुश्री गरीमा मनहर द्वारा उपतहसील बम्हनीडीह के अंतर्गत ग्राम पुछेली के रेत घाट से अवैध रूप से  परिवहन करते हुये 1 ट्रैक्टर  और 02 ट्रैक्टर डम्प किये हुये अवैध रेत एवं ट्रैक्टर को वैध  दस्तावेज के अभाव मे  जब्त करने की कार्रवाई की गई। जप्त ट्रेक्टर और रेत थाना प्रभारी बम्हनीडीह को सुपुर्दगी में देने की कार्रवाई की गई।

See also  सीएम के रोड शो से रायपुर दक्षिण विधानसभा हुआ भाजपामय