यूपी के गोरखपुर में तीन मनबढ़ों द्वारा एक बीटेक स्टूडेंट की पिटाई का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया. वीडियो में तीन मनबढ़ एक बीटेक स्टूडेंट को बेरहमी से पीटते हुए दिखाई दे रहे हैं. इस मामले में पुलिस ने घटनास्थल पर जाकर जांच-पड़ताल की, तो वीडियो सच साबित हुआ है. पुलिस ने पीडि़त बीटेक छात्र को तलाश कर लिया है.
पीडि़त छात्र की तहरीर पर पुलिस ने गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज कर आरोपियों की तलाश में जुटी है. गोरखपुर में एक बीटेक छात्र की सरेराह मनबढ़ों ने बेरहमी से पिटाई कर दी. तीन युवकों ने मिलकर एक को लात-घूसों से जमकर पीटा. तीनों मनबढ़ युवक के सिर और पेट पर कूद-कूदकर काफी देर तक उसे पीटते रहे और वहां मौजूद लोग तमाशा देखते रहे.
कोई भी उसे बचाने के लिए आगे नहीं आया. तमाशबीन लगे लोग इस पिटाई का वीडियो बनाते रहे. शुक्रवार को पिटाई का यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जांच की. जांच में पता चला कि वीडियो गीडा इलाके का है. बताया जा रहा है कि वीडियो एक सप्ताह पहले का है. बीटेक छात्र के दोस्तों द्वारा किसी युवती पर छींटाकशी से नाराज होकर मनबढ़ों ने उसकी धुनाई कर दी. पिटाई का यह वीडियो शुक्रवार को सामने आया. वीडियो में दिख में साफ दिख रहा है कि तीन मनबढ़ एक युवक के सिर और पेट पर कूद-कूदकर काफी देर तक बेरहमी से उसकी पिटाई कर रहे हैं.
एक लड़की उसे बचाने भी आ रही है. पुलिस ने वीडियो के आधार जगह की पहचान करने के बाद पता चला कि वीडियो गीडा का है. जांच में पता चला कि वीडियो एक हफ्ते पहले का है. पीडि़त युवक की पहचान बीआरडी मेडिकल कॉलेज के पास रहने वाले मनीष कृष्ण पाण्डेय के रूप में हुई है. गोरखपुर के एसपी नार्थ मनोज कुमार अवस्थी ने बताया कि गीडा थानाक्षेत्र में एक युवक को तीन युवकों द्वारा पीटने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.
https://twitter.com/ASP4UP/status/1655076842758610946?s=20