बाल दिवस पर छैडोलिया स्कूल में विभिन्न प्रतियोगिताएँ

बाल दिवस के मौके पर शा. प्रा. शाला छैडोलिया (कोसा) में पं जवाहरलाल नेहरू जी को याद कर पुरे हर्ष उल्लास के साथ बाल दिवस मनाया गया । तथा इस मौके पर विभिन्न प्रतियोगिता जैसे रंगोली, कुर्सी दौड, जलेबी दौड, 100 मीटर दौड, चित्रकला आदि प्रतियोगिता भी करवाया गया। जिन्दगी की शुरूआत बच्चो से ही शुरू होती है, इसी उम्र में हम अच्छे रास्ते में चलने की शुरूआत करते है । बच्चे भगवान की रूप होते है, बच्चो को जिस चीज़ को करने में रूचि है उसी को करे ऐसी प्रेरणाओ के साथ कार्यक्रम को सम्बोधित किया गया जिसमें मुख्य अतिथि स्कूल के प्रधानपाठक हेमचंद भंडारी एंव विशिष्ट अतिथि ग्राम छैडोलिया के टिकम सिंह लहरे एंव सायतोडे जी रहे इस मौके पर नागेश, दशरथ, श्रुति, सोनालिका, विजय सक्सेना, के साथ समस्त ग्रामवासी उपस्थित रहे।


See also  पामगढ़ में बना वृंदावन का प्रेम मंदिर, 50 फीट ऊंचा है पंडाल, देखने पहुँच रहे बड़ी संख्या में श्रद्धालु