Thursday, September 19, 2024
spot_img

बारिश ने बढ़ाई ठण्ड,  24 घंटे बारिश की चेतावनी 

जांजगीर| मौसम विभाग ने अगले 24 घंटे में प्रदेश के कई इलाकों में भारी बारिश की चेतावनी जारी की है। सोमवार को हुई बारिश के चलते दिन और रात के तापमान में काफी गिरावट आयी है। वहीँ जांजगीर समेत प्रदेश में हल्की ठंड का अहसास होना शुरू हो गया है । इससे पहले मौसम विभाग ने शनिवार को ही 72 घंटे के लिये अलर्ट जारी किया था, जिसके बाद रविवार व सोमवार की दोपहर से ही जिले  समेत प्रदेश के कई हिस्सों में लगातार बारिश भी हुई है। बारिश की वजह से प्रदेशवासियों को रात में हल्की ठंड का सामना करना पड़ा।
मौसम विभाग अलर्ट के मुताबिक 24 घंटो में जिन जिलों में बारिश होगी उनमे जांजगीर, कांकेर, सुकमा, बस्तर, बीजापुर, दंतेवाड़ा, कोंडागांव, नारायणपुर, राजनांदगांव, दुर्ग सहित राजधानी रायपुर का नाम शामिल है। इसके साथ ही प्रदेश के अन्य जिलों में भी अलर्ट का असर देखने को मिलेगा। मौसम विभाग ने आगे बताया कि राजस्थान के उपर चक्रवाती घेरा सक्रिय है। अगले 24 घंटों के दौरान कई जिलों में बारिश हो सकती है।

Related Articles

- Advertisement -spot_img
- Advertisement -spot_img

Latest Articles