मरने के बाद भी अपनी माँ से लिपटा रहा बच्चा, बंदरिया को दफनाने के दौरान नहीं छोड़ रही थी माँ को, देखें भावुक विडियो

मरने के बाद भी अपनी माँ से लिपटा रहा बच्चा, बंदरिया को दफनाने के दौरान नहीं छोड़ रही थी माँ को, देखें भावुक विडियो

मां, ये एक ऐसा शब्द है, जिसके आगे दुनिया की सारी खुशी फीकी पड़ जाती है. एक बच्चे के लिए उसकी मां से बढ़कर और कुछ नहीं होता. मां और बच्चे से ही जुड़ा एक वीडियो इन दिनों सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसे देखकर शायद आपकी भी आंखें नम हो जाएंगी. वीडियो में दिखाया गया है कि एक नन्हा सा बंदर अपनी मर चुकी मां के सीने से चिपका हुआ है और उसे छोड़ने का नाम ही नहीं ले रहा. ये नजारा इतना दर्दनाक है कि जिसने भी इस वायरल वीडियो को देखा, उसका दिल भर गया.

वीडियो में आप देख सकते हैं कि एक शख्स मर चुकी बंदरिया को दफनाने की कोशिश कर रहा है. इस दौरान वह उसके बच्चे को छुड़ाने की भी कोशिश करता नजर आता है, जो अपनी मां से चिपका हुआ था और छोड़ने का नाम नहीं ले रहा था. असल में वो मासूम बंदर अपनी मां से दूर नहीं जाना चाहता था. उसका दर्द साफ झलक रहा था. शायद उसे ये बात पता भी न हो कि उसकी मां अब कभी भी लौटकर उसके पास नहीं आएगी. हालांकि किसी तरह शख्स ने उसे उसकी मां से अलग किया और अपने सीने से लगा लिया. फिर बंदरिया के ऊपर सफेद रंग की कोई चीज डाली और उसे लाल और सफेद चादर ओढ़ा दी. उसके बाद उसे दफना दिया. ये नजारा ऐसा है कि देखकर कोई भी भावुक हो जाए.

6 करोड़ बार देखा गया वीडियो

इस दर्दनाक वीडियो को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम पर karnalrockstars नाम की आईडी से शेयर किया गया है, जिसे अब तक 61 मिलियन यानी 6.1 करोड़ से भी अधिक बार देखा जा चुका है, जबकि 2 मिलियन यानी 20 लाख से अधिक लोगों ने वीडियो को लाइक भी किया है और तरह-तरह की प्रतिक्रियाएं भी दी हैं.

वीडियो देख एक यूजर ने भावुक होते हुए लिखा है, ‘जानवर हों या इंसान, मां के बिना सब अधूरे हैं’, तो दूसरे ने कमेंट किया है, ‘इस छोटे से बंदर की बेबसी देखकर आंखों से आंसू रोकना मुश्किल है’. वहीं एक अन्य यूजर ने लिखा है कि ‘ये वीडियो हमें याद दिलाता है कि मां की मौजूदगी हर किसी के लिए सबसे बड़ा सहारा होती है’.

 

मरने के बाद भी अपनी माँ से लिपटा रहा बच्चा, बंदरिया को दफनाने के दौरान नहीं छोड़ रही थी माँ को, देखें भावुक विडियो

Join WhatsApp

Join Now