सिलेंडर फटने से माँ समेत 2 बच्चों की मौत, सारंगढ़ क्षेत्र की घटना

Johar36garh (Web Desk)| सारंगढ़ के ग्राम चंदाई में गैस सिलेंडर फटने से एक परिवार के तीन लोगों की मौत हो गई. मृतकों में एक महिला के साथ उसके दो बच्चें शामिल हैं. हादसे के दौरान महिला का पति काम के सिलसिले में घर से बाहर गया था।

जानकारी के अनुसार, लता साहू पति सुकराम साहू (25 वर्ष) सोमवार सुबह अपने घर में खाना बना रही थी, इस दौरान गैस में आग लगने से विस्फोट हो गया, जिससे महिला के साथ उसके दोनों बच्चें – टिकेश साहू (7 वर्ष) और झलक साहू (3 वर्ष) बुरी तरह से झुलसने से मौके पर ही मौत हो गई. घटना की जानकारी मिलने पर सारंगढ़ पुलिस मौके पर पहुंचकर मामले की जांच में जुटी हुई है।

वहीँ इस मामले में थाना प्रभारी आशीष वासनिक ने बताया की घर में खाना बनाते वक्त सिलेंडर फटने से एक महिला समेत 2 बच्चों की मौत हो गई है. इस दौरान पति सुकराम साहू मनरेगा में काम करने गया हुआ था. मामले की आगे की विवेचना की जा रही है।

See also  रायपुर : कैरियर मार्गदर्शन कार्यक्रम में उमड़ा उत्साह: आनंद कुमार और वित्त मंत्री ओ.पी. चौधरी ने युवाओं को दिया सफलता का मंत्र

https://johar36garh.com/chhattisgarh-news/jhulan-rojgar-sahayak/