Thursday, November 14, 2024
spot_img

बच्ची को बंधक बनाकर मां से दुष्कर्म कोशिश की, आरोपी नौकर फरार 

Johar36garh (Web Desk)| लखनऊ के इंदिरानगर के ए-ब्लॉक में घरेलू नौकर ने मालकिन को बंधक बनाकर रेप का प्रयास किया। महिला के विरोध करने पर आरोपी ने उनकी चार साल की मासूम बच्ची को भी कमरे में बदं कर लिया और उसे जान से मारने की धमकी दी। लेकिन, महिला के हाथापाई करने और शोर मचाने से आरोपी घबरा गया और बाहर से गेट बंद करके फरार हो गया। पति के ऑफिस से लौटने पर पीड़िता ने घटना की जानकारी दी। बाद में दंपति ने गाजिपुर थाने में रिपोर्ट दर्ज करवाई। पुलिस आरोपी नौकर की तलाश कर रही है।

इंस्पेक्टर गाजीपुर बृजेश कुमार सिंह ने बताया कि ए-ब्लॉक निवासी पीड़िता एक सरकारी विभाग में कार्यरत हैं, जबकि उनके पति रेलवे में अधिकारी है। बंधा रोड के पास झुग्गी बस्ती में रहेने वाली एक महिला पिछले चार महीनों से उनके घर में चौका-बर्तन करने आती थी। करीब सप्ताह भर पहले नौकरानी ने अपने भाई के लॉकडाउन में बेरोजगार होने का हवाला देते हुए दंपति से मदद की बात की।

इस दंपति ने नौकरानी के छोटे भाई रहमान को अपने घर में काम पर रख लिया था। पीड़िता के मुताबिक दो दिन पहले उनके पति की शाम 4 बजे से रात 12 बजे की शिफ्त में ड्यूटी थी। लिहाजा वह ऑफिस चल गए और वो चार वर्षीय बेटी के साथ घर में थी।

पीड़िता के मुताबिक रात 9:30 बजे रहमान उनके बेडरूम में घुस आया। उसने आपत्तीजनक हरकत करने लगा। महिला के विरोध करने पर रहमान ने उनकी बेटी को खींचकर बगल के कमरे में बंद कर दिया। उसने पीड़िता को धमकाया कि अगर वह विरोध करेगी तो बेटी को मार देगा। रहमान की धमकी के बावजूद महिला ने हिम्मत दिखाई और आरोपी नौकर से भिड़ गई।

पीड़िता के विरोध करने और शोर मचाने पर रहमान मां-बेटी को कमरे में बंद करके फरार हो गया। भागते समय उसने गेट पर बाहर से ताला लगा दिया और चाभी ले गया। बाद में पड़ोसियों ने मां-बेटी को बंधन मुक्त कराया। एसीपी गाजीपुर अमित कुमार राय ने बताया कि पीड़िता की तहरीर पर रहमान के खिलाफ रेप, बंधक बनाने और मारपीट का मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। पता चला है कि वह हरदोई का रहने वाला है। उसकी तलाश में एक टीम हरदोई गई है।

Related Articles

- Advertisement -spot_img
- Advertisement -spot_img

Latest Articles