छात्र ने स्कूटी से बच्ची को मारी ठोकर, बच्ची के चेहरे में काफी चोट

रायपुर। शासन – प्रशासन के निर्देशों का असर प्रदेश के अभिभावकों पर नहीं पड़ता, और न ही वाहन चलाने के निर्देशों का पालन करने में रूचि रखते है, इसका खामियाजा अक्सर कोई निर्दोष ही भोगता है |  सभी को मालूम है की नाबालिकों को वाहन चलाने की अनुमति नहीं है इसके बाउजूद परिजन उन्हें वाहन सौंप देते है, नतीजन वे लापरवाहीपूर्वक वाहन चलते हैं जिसका खामयाजा किसी मासूम को उठाना पड़ता है | नाबालिग स्कूली बच्चे राजधानी रायपुर में बखौफ वाहन चला रहे हैं। आज एक स्कूली छात्र के वाहन से एक छोटी बच्ची घायल हो गई। बच्ची के चेहरे में काफी चोट लगी है। रविशंकर यूनिवर्सिटी के पीछे स्थित कांकेर वैली स्कूल और द रेडिएंट वे स्कूल की आज दोपहर डेढ़ बचे छुट्टी हुई।
छात्र ने स्कूटी से बच्ची को मारी ठोकर, बच्ची के चेहरे में काफी चोटछात्र ने स्कूटी से बच्ची को मारी ठोकर, बच्ची के चेहरे में काफी चोट
कांगेर वैली स्कूल के छात्र स्कूटी से तेज रफ्तार से आ रहे थे। उसी दौरान रेडिएंट के बच्चे स्कूल से बाहर निकल रहे थे। तभी क्लास 3 की बच्ची का बाटल गिर गया, उसे उठाने बच्ची जैसे ही झुकी, स्कूटी सवार छात्र ने उसे ठोकर मार दी और वह घिसटते हुए आगे जा गिरी।  उसके आंख, गाल और होठ से खून निकलने लगा। हाथ और पैर में भी चोट लगी है। घटना के बाद वहां भीड़ लग गई। स्कूली बच्चों ने बच्ची को उठाया और पानी पिलाया। उसके बाद उसे स्कूल ले जाकर प्राथमिक उपचार किया गया। रेडियंट वे स्कूल प्रबंधन ने बच्ची के पालकों को सूचना दी। 
 
 

Join WhatsApp

Join Now