बच्चे का रंग सांवला होने के कारण पालने से इंकार, चिल्ड्रेन केयर सेंटर की टीम बच्चे को लेने रवाना

Johar36garh News|एक मजबूर पिता ने बच्चों को जान का खतरा बताकर ओझा परिवार के दरवाजे पर कुछ महीने की परवरिश के लिए छोड़ा था, उनकी पत्नी ने बच्चे को पालने से इंकार कर दिया है़। पत्नी ने कहा बच्चे का रंग सांवला है, बच्चा स्वस्थ्य है। हम उसकी परवरिश नहीं कर पाएंगे, हमारी सास अभी देख रही हैं। अब लखनऊ से चिल्ड्रेन केयर सेंटर की टीम उसे लेने के लिए आ रही है़।

दरअसल उत्तर प्रदेश के अमेठी जिले  के कोतवाली मुंशी गंज क्षेत्र के त्रिलोकपुर गांव में आनन्द ओझा के आवास पर मंगलवार रात बैग में एक नवजात पाया गया था। बच्चे के रोने की आवाज सुनकर ग्रामीण जमा हुए थे तो बैग के पास से पांच हजार रुपए और एक लेटर मिला था। अज्ञात युवक जो सूबेदार का पुरवा की ओर से आया और वो नवजात शिशु को झोले में रखकर कर चला गया था। इस बीच आनन्द ओझा की पत्नी सुमन ओझा ने बताया कि बच्चे का रंग सांवला है, बच्चा स्वस्थ्य है। हम उसकी परवरिश नहीं कर पाएंगे, हमारी सास अभी देख रही हैं।

See also  वाराणसी दौरे पर मुख्यमंत्री योगी संपूर्णानंद संस्कृत यूनिवर्सिटी पहुंचे, कहा- संस्कृत के हर छात्रों को देंगे स्कॉरलशिप

नवजात बच्चे के पिता ने खत में लिखा है यह मेरा बेटा है, इसे मैं आपके पास छह-सात महीने के लिए छोड़ रहा हूं, हमने आपके बारे में बहुत अच्छा सुना है। इसलिए मैं अपना बच्चा आपके पास रख रहा हूं। 5000 महीने के हिसाब से मैं आपको पैसा दूंगा। आपसे हाथ जोड़कर विनती है कि कृपया इस बच्चे को संभाल लो मेरी कुछ मजबूरी है। इस बच्चे की मां नहीं है। और मेरी फैमिली में इसके लिए खतरा है, इसलिए छह-सात महीने तक आप अपने पास रख लीजिए सब कुछ सही करके मैं आपसे मिलकर अपने बच्चों के लिए जाऊंगा। कोई बच्चा आपके पास छोड़ कर गया यह किसी को मत बताना नहीं तो यह बात सबको पता चल जाएगी। जो मेरे लिए सही नहीं होगा सबको यह बता दीजिएगा।

यह बच्चा आपके किसी दोस्त का है जिसकी बीवी हॉस्पिटल में है कोमा में। तब तक आप अपने पास रखिए, मैं आपसे मिलकर भी दे सकता था। लेकिन यह बात मेरे लिए यह बात मेरे तक रहे तभी सही है। क्योंकि मेरा एक ही बच्चा है आपको और पैसा चाहिएगा तो बता दीजिएगा। मैं और दे दूंगा बस बच्चे को रख लीजिए। इसकी जिम्मेदारी लेने को डरिएगा नहीं। भगवान ना करें अगर कुछ होता है तो फिर मैं आपको ब्लेम नहीं करूंगा। मुझे आप पर पूरा भरोसा है बच्चा पंडित के घर का है।

See also  राजधानी दिल्ली की नमकीन पानी वाली रिपोर्ट डरा रही है!किडनी की बीमारी होने का खतरा

https://johar36garh.com/national-news/bag-me-mila-5-mahina-ka-bachcha/