Jio Hike Recharge Plan : अगर आप जियो का सिम इस्तेमाल करते हैं तो यह खबर आपके काम की है। जियो ने अपने करोड़ों यूजर्स को चुपके से तगड़ा झटका दिया है। कंपनी ने अपने सभी रिचार्ज प्लान महंगे कर दिए हैं। कीमतों में बढ़ोतरी प्रीपेड प्लान के साथ पोस्टपेड प्लान में भी हुई है। अतिरिक्त डेटा के रिचार्ज भी महंगे हो गए हैं। यह बढ़ोतरी 3 जुलाई से लागू होगी।
इसे भी पढ़े :-पेटीएम मोबाइल ऐप से तत्काल मिल रहा पर्सनल लोन, जाने क्या है प्रक्रिया
155 वाला रिचार्ज हुआ 34 रुपये महंगा
कंपनी ने सबसे सस्ते एक महीने के रिचार्ज वाले प्लान में 34 रुपये की बढ़ोतरी की है। यह 155 रुपये का था, जो अब 189 रुपये का हो गया है। इसी प्रकार 399 रुपये वाला प्लान 449 का हो गया है। 479 रुपये वाला दो महीने वाला प्लान 579 रुपये का और 533 रुपये वाला प्लान 629 रुपये का हो गया है।
इसे भी पढ़े :-देश से 10 सालों बाद हटा देंगे पेट्रोल और डीजल से चलने वाले वाहन, पूर्व मंत्री नितिन गडकरी ने दिए संकेत
सालाना प्लान पर बढ़े इतने रुपये
सालाना प्लान पर भी 340 रुपये से 600 रुपये बढ़े हैं। 1559 रुपये वाला प्लान 3 जुलाई से 1899 रुपये में मिलेगा। वहीं 2999 रुपये वाला प्लान 600 रुपये बढ़कर 3599 रुपये का हो गया है।
डेटा भी हुआ महंगा
कंपनी ने अपने डेटा वाले प्लान भी महंगे किए हैं। 15 रुपये वाला प्लन अब 19 रुपये में मिलेगा। इसमें 1 GB डेटा मिलता है। 25 रुपये वाला 29 में और 61 रुपये वाला 69 रुपये में मिलेगा। 25 रुपये वाले में 2 GB और 61 रुपये वाले में 6 GB डेटा मिलता है।
इसे भी पढ़े :-SBI ने होम लोन के ब्याज में एक बार फिर की बढ़ोतरी, अब ज्यादा EMI चुकाना होगा, जाने कितना
पोस्टपेड प्लान में भी बढ़ोतरी
कंपनी ने अपने पोस्टपेड प्लान भी महंगे कर दिए हैं। 299 रुपये वाला प्लान अब 349 रुपये का मिलेगा। वहीं 399 रुपये वाला प्लान 449 रुपये में दिया जाएगा। इनके भी नए बिल 3 जुलाई से लागू होंगे।
इसे भी पढ़े :-घर बैठे सालाना कमाए 7 से 8 लाख, मिनरल वाटर बिजनेस, जानिए बिजनेस की पूरी जानकारी
Reliance Jio introduces new unlimited 5G plans to be available from 3rd July pic.twitter.com/TsDMAG682r
— ANI (@ANI) June 27, 2024
इसे भी पढ़े :-321 रुपये में 365 दिनों तक कॉलिंग और डेटा जैसे बेनिफिट्स, अब तक का सबसे सस्ता मोबाइल रिचार्ज, जाने किसका है