बदलता मौसम : आपके लाडले को हो जाए सर्दी-खांसी, तो काम आएंगे ये टिप्स

0
801

JJohar36garh News|छोटे बच्चों का शरीर इम्यून सिस्टम (Immune System) काफी कमजोर होता है, इसलिए वे जल्दी बीमारी की चपेट में आ जाते हैं. खासतौर से संक्रमण (Infection) उन्हें तेजी से प्रभावित करता है. इन दिनों सर्दियों का मौसम गुड बाय कहने की तैयारी में है और गर्मियां दस्तक देने वाली हैं. इस बदलते मौसम में बच्चों को सर्दी जुकाम (Cold and Cough) जैसी समस्या बहुत आसानी से घेर लेती हैं. इनसे बचाव के लिए बच्चों की खास देखभाल की जरूरत होती है. अगर आपके भी बच्चे को इस मौसम में सर्दी या खांसी की समस्या हो जाए तो यहां बताए जा रहे कुछ घरेलू नुस्खे मददगार हो सकते हैं.

अगर आपका बच्चा फीड करता है, तो बीमारी के समय में उसे फीड जरूर कराएं. मां का दूध बच्चे के लिए अमृत के समान होता है. वो उसे कई तरह के रोगों से बचाने में मददगार होता है. अगर बीमारी के चलते बच्चा फीड नहीं कर पा रहा है, तो थोड़ी थोड़ी देर में प्रयास करें. मां का दूध बच्चे के लिए बेहतरीन दवा की तरह काम करता है.

अजवाइन बैक्टीरिया को खत्म करने में मददगार है और लहसुन में एंटी-बैक्टीरियल गुण पाए जाते हैं. ऐसे में लहसुन और अजवाइन का धुआं बच्चे के लिए काफी मददगार हो सकता है. इसके लिए आप 2-3 लहसुन की बड़ी कली और कुछ चुटकी अजवायन को तवे पर डालें. जब इसमें से धुआं निकलना शुरू हो, तो इसमें से एक अलग तरह की गंध आएगी. इसी बीच तवे को पास में रखकर बच्चे को इसका धुआं लेने दें. इसकी महक बच्चे को काफी राहत देगी और सर्दी-खांसी को जल्द ही दूर कर देगी.

सरसों के तेल में थोड़ी अजवाइन और लहसुन को डालकर भून लें. इसके बाद गैस बंद कर दें. जब ये तेल गुनगुना हो, तब इसे बच्चे के पैरों के तलवों में लगाकर मालिश करें. उसके सीने पर लगाएं और कंबल डालकर उसे सुला दें. रात को सोते समय किया गया ये उपाय उसे सर्दी के असर से बचाने में काफी मददगार होगा.