बेमेतरा। जिले के कारेसरा से थान खम्हरिया मार्ग पर दो बाइक की आमने-सामने टक्कर में एक युवक की मौत हो गई। वहीं दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए, जिन्हें जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया। एक व्यक्ति को प्राथमिक उपचार कर मेकाहारा रायपुर रेपर कर दिया गया। वहीं मृत युवक की पहचान ग्राम ठरकपुर निवासी गोलू बघेल के रूप में हुई है। पुलिस के अनुसार घटना रविवार शाम 5 बजे हुई। ग्राम हेड़सपुर निवासी सरवन वर्मा पिता मोहन वर्मा (45), उनका भाई कार्तिक वर्मा पिता किशुन वर्मा एवं संजना वर्मा तीनों थान खम्हरिया बाजार से बाइक से अपने ग्राम हेड़सपुर लौट रहे थे। तभी ग्राम पतोरा मोड़ के पास सामने से आ रहे बाइक सवार ठरकपुर निवासी गोलू बघेल (30) से टक्कर हो गई।
Latest News