नहाने के नाम पर उठे विवाद में बड़ी बहन की गई जान 

0
602

नहाने के नाम पर ऊठे विवाद में एक भाई ने बड़ी बहन को तालाब में गला दबाकर मार डाला |  पुलिस ने आरोपी छोटे भाई को गिरफ्तार कर लिया है |घटना के बाद से पूरे गांव में मातम सा छाया हुआ है। पुलिस ने आरोपी बालक को गिरफ्तार कर लिया है।मामला रायगढ़ जिले के लैलूंगा थाना अंतर्गत केशला गांव के रतनपुर मोहल्ला का है।
बताया जाता है कि दोनो भाई बहन के बीच तालाब में नहाने को लेकर झगड़ा हुआ। शनिवार की सुबह तड़के 22 वर्षीय बहन तालाब में कार्तिक स्नान करने गयी थी। उसका 17 वर्षीय भाई उसके लिए पूजा करने के लिए फूल लेकर तालाब पहुंचा था। यशोदा अपने भाई को भी नहाने के लिए बोला। भाई जब नहाने को तैयार नही हुआ तो बहन ने उसके उपर पानी छिड़क दिया और नहाने से मना करने पर गाली गलौज करने लगी। जिससे भाई आग बबूला हो गया और तालाब के भीतर ही उसका गला दबाने लग गया और उसकी मौत हो गयी। इतना ही नही उसने बहन की लाश को भी वही छोड़ दिया। बाद में जब ग्रामीणों को इस बात की जानकारी हुई तो पूलिस को फोन करके मामले की जानकारी दी गयी।