सतनामी समाज के कार्यक्रम में पामगढ़ पहुंचे मुख्यमंत्री, बहोरिक लाल चौक की दी सौगात

JJohar36garh News|जांजगीर जिला के पामगढ़ में रविवार को सतनामी सूर्यवंशी समाज द्वारा आयोजित गुरु घासीदास जयंती समारोह में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल अपने कई मंत्रियों के साथ पहुंचे थे| कार्यक्रम के दौरान मुख्यमत्री ने पामगढ़वासियों को बहोरिक लाल सूर्यवंशी चौक की सौगात दी| साथ ही जल्द ही जांजगीर जिला के सड़कों का पुनर्निर्माण करने की बात कही| जयंती कार्यक्रम का आयोजन ग्राम पंचायत कुटराबोड़ के डीएवी स्कूल मैदान में किया गया| कार्यक्रम को देखने के लिए बड़ी संख्या में लोग शामिल हुए| इससे पूर्व मुख्यमंत्री ने पामगढ़ स्थित जैतखाम पर पहुंच कर बाबा गुरु घासीदास के चित्र पर माल्यार्पण करके पूजा अर्चना की। श्री बघेल ने सफेद झंडा (पालो) को पकड़ कर जैतखाम की परिक्रमा की और  जैतखाम पर झंडा चढ़ाते हुए प्रदेशवासियों की खुशहाली और समृद्धि की कामना की। बाबा गुरु घासीदास के पूजा अर्चना कार्यक्रम में  नगरीय प्रशासन मंत्री डॉ शिव कुमार डहरिया, लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी एवं ग्राम उद्योग मंत्री गुरु रुद्र कुमार  भी शामिल हुए।

See also  मुख्यमंत्री साय दिव्य शिव महापुराण कथा के समापन समारोह में वर्चुअली हुए शामिल

मुख्यमंत्री ने अपार जनसमुदाय एवं बाबा गुरू घासीदास जी के अनुयायियों को संबोधित करते हुए कहा कि गुरूघासीदास ने सामाजिक एकता का संदेश दिया है। आपसी भाईचारा और शांति के पथ पर चलने के लिए प्रेरित किया है। उन्होंने मनखे-मनखे एक समान का नारा देकर समाज की एकता के लिए मार्ग प्रशस्त किया है। कार्यक्रम की शुरूआत राज गीत अरपा पैरी के धार से हुयी। मुख्यमंत्री सहित उपस्थित अतिथियों ने बाबा गुरू घासीदास एवं जैतखंभ की पूजा अर्चना कर प्रदेशवासियों के खुशहाली की कामना की। मुख्यमंत्री ने केंद्र सरकार पर हर काम में अड़ंगा लगाने का आरोप लगाया। धान खरीदी में बारदाना की समस्या को बताया कहा केंद्र से मांग के अनुरूप आबंटन नही मिल रहा। केंद्र सरकार से एफसीआई में चावल जमा करने की अनुमति नही दी जा रही है जबकि धान खरीदी प्रारम्भ है। 60 लाख मीट्रिक टन चावल की खरीदी करना है केंद्र को जिसकी अनुमति नही मिल पाई है।

See also  2021 में गड़बड़ियां सामने आने के बाद सीजीपीएससी ने की कसावट, आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस से पकड़ेंगे फर्जी परीक्षार्थी

16 प्रतिशत आरक्षण की मांग करने वाले संविधान विरोधी है : शिव डहरिया

कार्यक्रम को संबोधित करते हुए नगरीय प्रशासन मंत्री डॉ शिव कुमार डहरिया ने स्पष्ट किया की अनुसूचित जाति वर्ग के लिए 16 प्रतिशत आरक्षण की मांग करने वाले लोग संविधान विरोधी है| उन्होंने कहा की मध्यप्रदेश में अनुसूचित जाति की जनसंख्या अधिक थी, इसलिए वहां के अनुरूप आरक्षण 16 प्रतिशत आरक्षण मिला था, चूकि छत्तीसगढ़ में अनुसूचित जाति वर्ग की जनसंख्या कम है, इसलिए यहां जनसंख्या के अनुरूप आरक्षण दिया गया|

पामगढ़ बढ़ाई जाए चिकित्सा सुविधा : पामगढ़ विधायक

 कार्यक्रम को संबोधित करते हुए पामगढ़ की विधायक श्रीमती इंदू बंजारे ने चिकित्सा सुविधा को बढ़ाने की मांग रखी| साथ ही 30 बिस्तर से 100 बस्तर और टेस्ट सुविधा को बढ़ाने की बात कही|

सभी चुनावी वादों को पूरा कर रही सरकार :  गुरु रुद्र कुमार

कार्यक्रम को संबोधित करते हुए ग्राम उद्योग मंत्री गुरु रुद्र कुमार ने कहा की कांग्रेस अपने चुनावी घोषणा पत्र के अनुसार वादों को पूरा कर रही है| जल्द ही बची हुई सारी मांगे भी पूरी हो जाएगी|गुरूघासीदास ने सामाजिक एकता का संदेश दिया है। आपसी भाईचारा और शांति के पथ पर चलने के लिए प्रेरित किया है। उन्होंने मनखे-मनखे एक समान का नारा देकर समाज की एकता के लिए मार्ग प्रशस्त किया है। 

See also  उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ ने कहा कि महत्वपूर्ण पद पर बैठे कुछ लोगों को राष्ट्रीय हित का कोई ज्ञान नहीं, दुश्मनों संग मिले