पामगढ़ के बहोरिक लाल चौक पर फहराया तिरंगा

0
1709

Johar36garh News| जांजगीर जिला के पामगढ़ मुख्यालय में नवगठित बहोरीक लाल चौक में स्थानीय निवासियों द्वारा गणतंत्र दिवस पर तिरंगा फहराया। इस मौके पर बड़ी संख्या में लोग उपस्थित थे।आपको बता दें कि मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने पामगढ़ में सतनामी सूर्यवंशी समाज द्वारा आयोजित गुरु घासीदास जयंती समारोह में इस चौक की घोषणा की थी।

26 जनवरी के अवसर पर आज सुबह स्थानीय लोगों द्वारा देश के विभिन्न विभूतियों की पूजा अर्चना कर सभी के योगदानों को याद किया।

पामगढ़ के बहोरिक लाल चौक पर फहराया तिरंगा
पामगढ़ के बहोरिक लाल चौक पर फहराया तिरंगा