पामगढ़ में जेठ ने भाई बहू के गुप्तांग पर किया हमला, आरोपी गिरफ्तार

JJohar36garh News|जांजगीर जिला पामगढ़ के ग्राम कोनारगढ़ में 50 वर्षीय जेठ ने अपने भाई बहू पर गलत नियत रखते हुए उसके गुप्तांग पर हमला कर दिया। महिला की शिकायत पर मूलमुला पुलिस ने आरोपी जेठ को गिरफ्तार कर लिया है।

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार 14 फरवरी को प्रार्थीय थाना उपस्थित होकर लिखित आवेदन पेश किया कि दोपहर 02.30 बजे इसके जेठ गोपाल कृष्ण पांडये द्वारा घरेलू विवाद को लेकर बुरी नीयत रखते हुए एंव इसके चरित्र पर संदेह कर अश्लील गाली गुप्तार कर लकडी के डंडा से गुप्तांग पर वार किया इसके पूर्व भी आरोपी इसके निजी गतिविधियो को ताक झाक करता था । महिला कि प्रार्थीया के लिखित शिकायत पर पुलिस ने आरोपी कोनारगढ निवासी गोपाल कृष्ण पांडये पिता बद्रीप्रसाद पांडये उम्र 50 वर्ष को मुलमुला पुलिस ने धारा 354,354(ख),509,294,323 भादवि कायम कर गिरफ्तार कर लिया है।

See also  CG : महादेव ऐप से जप्त पैसा गरीबों के खाते में डलवाने अमित जोगी ने किया प्रदर्शन