Pamgarh : बाइक और कार में भिड़ंत, 2 घायल

JJohar36garh News|जांजगीर जिला के पामगढ़ में बाइक और कार में आमने सामने भिड़ंत हो गई | जिसमें बाइक सवार घायल हो गए | 108 की मदद से दोनों घायलों को पामगढ़ के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया | घटना ग्राम कुटराबोड़ की है |

मिली जानकारी के अनुसार दोपहर साढ़े तीन बजे के आसपास कोरबा मड़वारानी से एक परिवार आल्टो कार से रायपुर की ओर जा रहा था, वे कुटराबोड़ पहुंचे थे की पामगढ़ की ओर से आ रही बाइक से उनकी भिड़ंत हो गई | बाइक में कोसला निवासी राम कुमार और आत्माराम सवार थे| घटना के बाद दोनों सड़क पर बदहवास गिर पड़े |  108 की मदद से दोनों को हॉस्पिटल पहुंचाया गया |

Join WhatsApp

Join Now