बाइकसवार से लिफ्ट लेना एक महिला को इतना महंगा पड़ गया कि जान पर बन आयी। कांसाबेल की एक महिला कुनकुरी की ओर आ रहे एक बाइकसवार से लिफ्ट लेकर उसके बाईक पर बैठ गयी।कुछ दूर तक तो सब कुछ ठीक ठाक रहा लेकिन बाइकसवार जैसे ही कुनकुरी के आस पास पहुंचा उसकी नियत खराब होने लगी और वह लिफ्ट लेकर बाईक पर बैठी महिला को लेकर भागने की कोशिश करने लगा। इस क्रम में उसने बाईक की स्पीड बहुत तेज कर दी।महिला कुछ दूर तक उसे बाईक रोकने के लिए बोलती रही लेकिन जब उसने उसकी नीयत को भांप लिया तो वह कुनकुरी जयस्तंभ चौक के पास चलती हुई स्पीड बाईक से जम्प लगा दी। चलती हुई बाइक से महिला को जम्प लगाते देख लोग तुरन्त वहाँ पहुंच गए ।तबतक महिला बेहोश हो चुकी थी। आस पास के लोग बहुत देर तक ये समझते रहे कि वह गलती से गिर पड़ी और बाइक सवार उसका पति होगा।लेकिन जब महिला को हल्का होश आया और उसने सच्चाई बतायी तब जाकर लोग मामले की असलियत समझ पाए ।महिला फिलहाल अस्पताल में इलाज करा रही है।