Johar36grah (Web Desk)|बिलासपुर के गायत्री अस्पताल के संचालक डॉ अजय जायसवाल की संदिग्ध स्थिति में मौत हो गई है। रविवार की देर रात 12 बजे अपने घर से वे नर्सिंग होम आए, फिर वापस नहीं लौटे। पत्नी ने फोन कर गार्ड को डॉक्टर पति से फोन में बात कराने को कहा, तब हुआ पता चला कि नर्सिंग होम के उनके रूम के भीतर डॉ. जायसवाल की लाश पड़ी है। अस्पताल के स्टाफ ने इसकी जानकारी परिजनों को दी। घटना की सूचना पुलिस को दी गई।
मामला सरकंडा थाना क्षेत्र के सीपत चौक स्थित निजी अस्पताल गायत्री हॉस्पिटल की है। पुलिस के मुताबिक पति-पत्नी के बीच अनबन थी, डॉ. अजय नशे के इंजेक्शन लेने के आदी थे। पुलिस मामले की गहरी पड़ताल कर रही है। जांच में डॉग स्क्वाड, फिंगरप्रिंट एक्सपर्ट आदि की भी मदद ली जा रही है।