बालिका दिवस पर जागरूकता के लिए निकाली रैली

JJohar36garh News|ग्राम पंचायत पोंड़ी दल्हा में आज दिनाँक 24 जनवरी 2021 को कोचिंग सेन्टर की शिक्षिका अल्का कुर्रे के नेतृत्व मे बालिका दिवस पर जागरूकता के लिए निकाली रैली। यह रैली कोचिंग सेन्टर से होते हुयें सभी चौराहो तथा मोहल्लो तक निकाली गई
बेटी बचाओ बेटी पढाओ,  शिक्षा को बढाओ बेटी को पढाओ, कन्या भुण हत्या बाल मजदूरी विरोध नारे लगाकर लोगो को बालिकाऔ के शिक्षा के जागरुक किया गया तथा लोगों में राष्ट्र के प्रति  जागरुक किया गया।  बेटीयो को पढाकर समाज के प्रगति के रास्ते पर ले जा सकते है। बेटीयो को बेटो के जैसे बराबर रखने तथा  विकसित राष्ट्र कि कल्पना कर सकते है।  
जिसमे प्रमुख रुप से बाल सभा की अध्यक्ष कामाक्षी खरे,  सचिव  नीलु भारद्वाज, सदस्य -पायल देवांगना, निगिता आदिले, श्रुति साहु, खेमराज देवांगन ,सुमन खरे, श्रद्धा  आदिले,  शारदा भारद्वाज, पुजा आदि सम्मिलित थे|

See also  CG : मेकअप के शौक़ ने महिला को बना दिया चोर,पड़ोसी के घर चोरी करते कैमरा में कैद