लंदन । बलूच नेता मेरहान मेरी ने लंदन में पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान पर हमला बोला है। उन्होंने कहा है कि पाकिस्तान ने दुनिया के सबसे बड़े अंतरराष्ट्रीय मंच से यह पहली बार कबूल किया है कि पाकिस्तान में आतंकवादियों को प्रशिक्षित किया जाता था। उन्होंने कहा कि इमरान के इस बयान से अब पाक की पोल खुल चुकी है।
बलूच नेता ने कहा कि पाक का यह कबूलनामा एक सोची समझी रणनीति का हिस्सा है। दुनिया में वैश्विक स्तर पर देश की छवि को सुधारने के लिए इमरान खान ने यह चाल चली है। उन्होंने कहा यह पहली बार होगा कि पाकिस्तान के कठपुतली प्रधानमंत्री खान ने संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद जैसे अंतरराष्ट्रीय मंच पर इस कटू सत्य को स्वीकार किया।
खान ने कहा कि 1989 और 90 के दशक में आतंकवादियों को प्रशिक्षित किया गया था। खान ने इसके लिए खेद भी प्रकट किया। बलूच नेता ने कहा कि उनके इस बयान से साफ है कि उनकी यह सारी कवायद का लक्ष्य अपने भीख के कटोरा से अमेरिकी धन प्राप्त करना है।