Johar36garh (Web Desk)| छत्तीसगढ़ में एक बार फिर कोरोना संक्रमितों की संख्या तेजी से बढ़ने लगी है। इसी बीच खबर आ रही है कि बालोद और बलौदाबाजार में दो-दो नए मरीज सामने आये है. रायपुर एम्स ने इस खबर की पुष्टि की है। . इसके साथ ही प्रदेश में कुल एक्टिव मरीजों की संख्या 49 हो गई है।
गौरतलब है कि प्रदेश में अब तक कोरोना के 39010 संभावित मरीजों की जांच के लिए सैंपल लिए गए हैं। इनमें से 36586 लोगों की रिपोर्ट निगेटिव आई है। प्रदेश में अब तक 104 की पॉजिटिव केस सामने आए हैं। शेष 2324 सैंपलों की जांच जारी है। जबकि अब तक 59 मरीजों को रिकवर कर घर भेज दिया गया है और 49 मरीजों का उपचार जारी है।
COVID-19 Update: four new patients found positive in the testing done at AIIMS- Balod (02) and Baloda Bazar (02). They will be admitted in AIIMS Raipur shortly.#CoronaUpdatesInIndia #CoronaWarriors #AIIMS
— AIIMS, Raipur, CG😷 (@aiims_rpr) May 20, 2020