बालोद के किराना दुकान में लगी भीषण आग, दो सिलेंडर भी फटा

Johar36garh (Web Desk)| बालोद जिले से एक बड़ी खबर निकल कर सामने आ रही है जहां डौंडी नगर में आज सुबह एक किराना दुकान में भीषण आग लग गई बता दे की दुकान और दुकानदार का का घर आपस में संटा हुआ है व एक ओर दुकान हैं|
एक ओर मकान आग किसी कारणवश किराने की दुकान में लगी फिर देखते देखते आग की लपेटे दुकान से सटे घर तक पहुंच गई जब घर वालो ने आग को देखा तो वो एक एक करके घर से सुरक्षित बाहर निकल गए व कसिस की हताहत होने की खबर नहीं है लेकिन जब आग पूरे घर में फैलते हुए किचन में पहुंच गई तो किचन में रखे हुए 2 सिलेंडर आग के संपर्क में आने से एक – एक करके दोनों सिलेंडरों में विस्फोट हो गया जिसके बाद आग ने और विकराल रूप ले लिया दुकान संचालक मदन जैन के अनुसार करीब 50 लाख़ का सामान आग में जलकर ख़ाक हो गया। सूचना मिलने के बाद मौके पर दमकल की गाड़ियां पहुंची और आग पर काबू पा लिया गया। आग किन कारणों से लगी पुलिस जांच कर रही है।

See also  छत्तीसगढ़-बिलासपुर में सड़क पर लगाया फलस्तीन का झंडा, हिंदू संगठनों ने किया हंगामा