बलौदाबाजार के युवाओं पौधरोपण कर मिनीमाता को दी श्रद्धांजलि

Johar36garh (Web Desk)|बलौदाबाजार जिला के सतनामी समाज के युवाओं द्वारा छत्तीसगढ़ की प्रथम महिला सांसद ममतामयी मिनीमाता जी की पूण्यतिथि के अवसर पर छायाचित्र में माल्यार्पण, पुष्प अर्पित किया और वृक्षारोपण कर सादर श्रद्धांजलि अर्पित की गई । शहर के नैनदास स्मृति स्थल मे वृक्षारोपण का कार्यक्रम में मुख्य रूप से भागलाल कोसले जी, मोहन बघेल, रितेश चेलक, सुंदर सोनकर, अश्विनी भारद्वाज, रिषी महिलांग, हिमेश महिलांग, श्याम रतन, वेद प्रकाश बघेल, यशवंत डहरिया, आदि संख्या में युवा उपस्थित रहें ।

See also  बस्तर-दंतेवाड़ा में बाढ़ का कहर: सीएम साय ने गृहमंत्री शाह को दी स्थिति की जानकारी