बलौदाबाजार हिंसा के विरोध में चैबर ऑफ कॉमर्स ने गुरुवार को बुलाया बंद स्थगित कर दिया है। नवनियुक्त कलेक्टर और एसपी के दोषियों पर सख्त कार्रवाई के बाद चैंबर ने यह फैसला लिया। वहीं कांग्रेस की 7 सदस्यीय जांच टीम सतनामी समाज के धार्मिक स्थल गिरौदपुरी पहुंची। वहां अमर गुफा में पूजा-अर्चना की।
इसे भी पढ़े :-बलौदाबाजार हिंसा, बिलासपुर में हो रही धरपकड़, जरहाभाठा से 3 लोग हिरासत में
जांच टीम के संयोजक डॉ. शिव कुमार डहरिया Shiv Kumar Dahariya ने कहा कि, जैतखाम Jaitkham को क्षतिग्रस्त किया गया, तब FIR भी नहीं की गई। समाज के लोग मांग कर रहे थे कि कमेटी बनाकर मामले की जांच की जाए, लेकिन सरकार ने ऐसा नहीं किया। जिन तीन लोगों को पकड़ा गया, उनको भी जमानत दे दी गई। अब वे फरार हैं। जब समाज के लोगों ने आंदोलन किया तो सरकार ने जांच समिति बनाई। ये सतनामी समाज और छत्तीसगढ़िया लोगों का अपमान है। उन्होंने कहा कि औरंगजेब से ज्यादा BJP ने सतनामी समाज को प्रताड़ित किया है। भाजपा हमेशा से ही हमारे सतनामी समाज के खिलाफ रही।
इसे भी पढ़े :-बलौदाबाजार घटना : असामाजिक तत्वों के हस्तक्षेप से घटी यह घटना, किसी भी निर्दाेष को नहीं होगी सजा : सीएम साय