JJohar36garh News|जांजगीर जिला के मूलमुला क्षेत्र में आए दिन चोरी की घटनाएं हो रही थी शनिवार की रात एक व्यवसायी के घर में चोरी की नीयत से घुसे और व्यवसायी पर जानलेवा हमला किया| जिसके बाद लोगों ने घण्टों चक्काजाम कर दिया था| जिसके बाद हरकत में आई मुलमुला पुलिस ने इस मामले से जुड़े एक आरोपी को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की जबकि दूसरा आरोपी अभी फरार बताया जा रहे हैं। आरोपी का कई और मामले में शामिल होने का गुनाह काबुल किया|
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार आज सुबह पुलिस जब गांव में पहुंची तो नरियरा निवासी गोविंदा टंडन पिता राम गोपाल टंडन उम्र 28 वर्ष भागने लगा पुलिस को उस पर संदेह हुआ तो उसे घेराबंदी कर पकड़ा। उससे पूछताछ की गई लेकिन उसका जवाब गोलमाल रहा| जिससे पुलिस को उस पर संदेह होता गया कड़ाई से पूछने के बाद युवक ने अपने दोस्त दुर्गेश पाटले के साथ मिलकर इस घटना को करने की बात कबूली| इसके साथ ही आरोपी ने कई और घटनाओं को अंजाम देने की बात भी स्वीकार किया। आरोपी ने बताया कि नरियारा के महेश कर्ष की दुकान से ₹80000 की चोरी किए थे इसके अलावा बबलू मेडिकल स्टोर में भी चोरी की नीयत से घुसे थे लेकिन कामयाब नहीं हो पाए | उन्होंने पामगढ़ के पेट्रोल पंप से 1 पल्सर मोटरसाइकिल भी चोरी की थी| इसी मोटरसाइकिल से आरोपी गोविंदा और उसका मित्र दुर्गेश पाटले के साथ मिलकर शनिवार की रात व्यवसायी के घर घुसे थे। गोविंदा का दूसरा साथी दुर्गेश पाटले अभी फरार है जिसकी तलाश पुलिस कर रही है| पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेज दिए हैं।
https://johar36garh.com/chhattisgarh-news/aadhi-raat-ghar-me-guse-hathiyaarband-lootere/