Johar36garh (Web Desk)| छत्तीसगढ़ जांजगीर जिले के अकलतरा बनाहील में कोरबा दीपका में रिश्तेदार के यहां 2 दिन घूमकर लौटे शख्स को पुलिस विभाग और स्वास्थ्य विभाग ने उसको परिवार समेत होम क्वारेंटाइनकर दिया है | साथ ही घर से नहीं निकलने की भी हिदायत दी है| स्वास्थ्य विभाग शनिवार को उन्हें जाँच के लिए ले जा भी सकती है |
मुलमुला पुलिस के अनुसार मुलमुला थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम पंचायत बनाहील में किराए के मकान में रहने वाले 55 वर्षीय व्यवसायी 8 अप्रैल बुधवार को दीपका (कोरबा) अपनी बेटी से मिलने बाइक से गया था | जो आज शुक्रवार को अपने बाइक से बनाहील शाम को वापस लौटा | इसकी जानकारी पड़ोसियों को लगी तो उन्होंने तत्काल इसकी सूचना सरपंच बद्री प्रसाद टंडन को दी | सरपंच ने बिना देर किये तुरंत मुलमुला पुलिस को सूचना दिया । सूचना पर पहुंची मुलुमला पुलिस ने तत्काल स्वास्थ्य विभाग की टीम को इसकी जानकारी दी | सूचना पर स्वास्थ्य विभाग की टीम बनाहील पहुँची| विभाग ने प्राथमिक जांच कर पूरे परिवार को होम क्वॉरेंटाइन किया गया । इसमें 2 पुरुष और 2 महिला शामिल है | फिरहाल मुलुमला पुलिस ने पूरे परिवार को घर पर रहने की हिदायत दी है। साथ ही शासन प्रशासन के नियम निर्देशो व लॉकडाउन सख्ती से पालन करने को कहा है। जानकारी के मुताबिक पूरे परिवार को शनिवार को जांच के लिए जिला अस्पताल ले जाया जा सकता है |