VIDEO : बनाहील में काट पत्ती खेल रहे 3 युवक पकड़ाए

Johar36garh (Web Desk)|जांजगीर जिला अकलतरा के ग्राम बनाहील क्रेशर मिल के पास काट पत्ती खेल रहे युवक को मुलमुला पुलिस ने गिरफ्तार किया है | पुलिस ने तीनों के पास से 2620 रुपए बरामद कर लिए हैं|  तीनों आरोपियों के खिलाफ 13 जुआ एक्ट के तहत कार्यवाही की गयी |

पुलिस के बताए अनुसार उन्हें रात को मुखबिरों  से सूचना मिलने के बाद बनाहील में छपामार कार्यवाही की गई| जिसमें रामनारायण पिता शिव राम केवट 28 वर्ष वेणी माधव पिता संतोष माधव 22 वर्ष और पप्पू निराला मेलाराम उम्र 40 वर्ष को काट पट्टी नामक जुआ खेलते हुए पाया गया | पुलिस ने तीनों के पास से 2620 रुपए बरामद कर लिए हैं|  तीनों आरोपियों के खिलाफ 13 जुआ एक्ट के तहत कार्यवाही की गयी |

See also  रायपुर : सिंगीबहार-अबीरा मार्ग सुदृढ़ीकरण कार्य स्वीकृति