Sunday, December 15, 2024
spot_img

Bank Holidays: लगातार 5 दिन बंद रहेंगे बैंक, ब्रांच जाने से पहले देख लीजिए यह लिस्ट

नई दिल्ली
 देश में त्योहारी सीजन शुरू हो चुका है। शनिवार से लगातार 5  दिनों तक कुछ बैंक बंद रहेंगे। इन बैंकों में 14  सितंबर से 18 सितंबर तक छुट्टी रहेगी। हालांकि पूरे देश बैंक लगातार 5 दिनों तक बैंक बंद नहीं रहेंगे। अलग-अलग राज्यों में अलग दिन त्योहारों के कारण बैंकों में छुट्टी है। लेकिन छुट्टियों की लिस्ट देखकर ही ब्रांच जाने में समझदारी है। सितंबर में सभी सरकारी और प्राइवेट बैंक कम से कम 15 दिन बंद रहेंगे। इनमें दूसरा और चौथा शनिवार तथा रविवार शामिल हैं। हालांकि अब बैंक जाने की बहुत जरूरत नहीं रह गई है। आप घर बैठे-बैठे ऑनलाइन बेवसाइट्स और मोबाइल बैंकिंग सर्विसेज ऐप्स के जरिए ज्यादातर काम कर सकते हैं।

13 सितंबर को रामदेव जयंती और तेजा दशमी के कारण राजस्थान में बैंक बंद रहेंगे। उसके अगले दिन दूसरा शनिवार होने का कारण पूरे देश में बैंकों की छुट्टी रहेगी जबकि 15 सितंबर को रविवार है। 16 सितंबर को ईद-ए-मिलाद के कारण पूरे देश में बैंक बंद रहेंगे। 17 सितंबर को इंद्र जात्रा त्योहार के कारण सिक्किम में बैंक बंद रहेंगे। 18 सितंबर को श्री नारायण गुरु जयंती के कारण केरल में बैंकों में छुट्टी रहेगी। 21 सितंबर से 23 सितंबर तक भी कुछ राज्यों में बैंकों की छुट्टियां रहेंगी। 21 सितंबर को श्री नारायण गुरु समाधि के कारण केरल में बैंकों की छुट्टी रहेगी। 22 सितंबर को रविवार है जबकि 23 सितंबर को वीर शहीदी दिवस के कारण हरियाणा में बैंकों की छुट्टी रहेगी।

Bank Holidays In Sep 2024: 15 दिन बंद रहेंगे बैंक, किस राज्य में कब नहीं होगा कामकाज देखें पूरी लिस्ट

छह दिन की छुट्टी

14 सितंबर — दूसरा शनिवार/ओणम – पूरे भारत में
15 सितंबर – रविवार – पूरे भारत में
16 सितंबर — ईद-ए-मिलाद (सोमवार) – पूरे भारत में
17 सितंबर – इंद्र जात्रा (मंगलवार) – सिक्किम
18 सितंबर — श्री नारायण गुरु जयंती (बुधवार) — केरल

सितंबर में कई त्योहार और खास अवसर होने के कारण विभिन्न राज्यों में बैंक बंद रहेंगे। यहां जानें प्रमुख छुट्टियों की तारीखें और उनके कारण:

तारीखछुट्टी का कारणकहाँ बंद रहेंगे बैंक
14 सितंबरदूसरा शनिवारपूरे देश
15 सितंबररविवारपूरे देश
16 सितंबरईद-ए-मिलादपूरे देश
17 सितंबरइंद्र जात्रासिक्किम
18 सितंबरश्री नारायण गुरु जयंतीकेरल
20 सितंबरईद-उल-मिलाद-उल-नबीकोच्चि और तिरुवनंतपुरम
21 सितंबरश्री नारायण गुरु समाधि दिवसकेरल
22 सितंबररविवारपूरे देश
23 सितंबरमहाराज हरि सिंह जी दिवसजम्मू और श्रीनगर
29 सितंबरचौथा शनिवारपूरे देश
30 सितंबररविवारपूरे देश

क्या आपके बैंकिंग काम पर असर होगा?

इस महीने की लंबी छुट्टियों के बावजूद, आजकल बैंकिंग के अधिकांश काम ऑनलाइन माध्यमों से किए जा सकते हैं। अगर आपका कोई जरूरी बैंकिंग काम बाकी है, तो बैंक के ब्रांच में जाने की बजाय मोबाइल बैंकिंग ऐप्स और ऑनलाइन बैंकिंग सर्विसेज का इस्तेमाल कर सकते हैं। यह सुविधाएं आपको घर बैठे ही लेनदेन, खाते की जानकारी, फंड ट्रांसफर जैसी सेवाएं प्रदान करती हैं।

ऑनलाइन बैंकिंग सेवाएं

अब बैंक जाने की जरूरत कम हो गई है, क्योंकि अधिकतर बैंकिंग सेवाएं अब ऑनलाइन उपलब्ध हैं। कुछ प्रमुख ऑनलाइन बैंकिंग सेवाएं जो आप घर बैठे कर सकते हैं:

 

Related Articles

- Advertisement -spot_img
- Advertisement -spot_img

Latest Articles