बाराद्वार के पास रेलवे ट्रैक पर मिली लड़की का शव, Video

Johar36garh (Web Desk)| छत्तीसगढ़ जांजगीर जिला के बाराद्वार से लगे ग्राम पंचायत भागोडीह के पास रेल लाइन पर लड़की का शव मिली है|  इस लड़की की पहचान नहीं हो पाई है | सूचना पर रेलवे पुलिस ने मर्ग कायम कर शव को अपने कब्जे  लिया है |

मिली जानकारी के अनुसार गुरुवार की सुबह कुछ लोगों ने रेलवे ट्रैक पर एक लड़की शव देखा, इसकी सूचना गांव के लोगों को मिलते ही वहां पहुंचे, लेकिन किसी ने शव को नहीं पहचाना है |  आसपास के आने जाने वाले लोगों के द्वारा रेलवे लाइन पर पाई गई मृत लड़की के संबंध इसकी सूचना लोगों द्वारा पुलिस को दे दी  गई है, मौके पर  लोगों की भीड़ लग गई है. और लड़की को पहचानने की कोशिश की जा रही है परंतु लड़की की पहचान अभी तक नहीं हो पाई जांच पड़ताल के बाद ही लड़की कहां की है किस कारण रेल  लाइन पर मृत हालत में पड़ी है यह सब जांच के बाद खुलासा हो पाएगा।

See also  नई मैडम...नया सर.. युक्ति युक्तकरण से स्कूलों में पढ़ाई हुई बेहतर