JJohar36garh News|उत्तर प्रदेश के कुशीनगर में एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है। यहां बरात लेकर जाने की तैयारी चल रही थी, उधर दुल्हन की मौत की खबर आ गई। ये सुनकर दूल्हा बेहोश हो गया। जिस घर में खुशी के मंगल गीत गाए जा रहे थे, वहां मातम फैल गया। खड्डा थानाक्षेत्र के धनौजी आबादकारी निवासी ओमप्रकाश कुशवाहा की शादी नेबुआ नौरंगिया थानाक्षेत्र के कठनईया निवासी माया से तय थी। 26 नवंबर को तिलक समारोह हुआ था।
तिलक के दिन दुल्हन माया अपने भाई की बाइक से खरीदारी करने जाते समय गिर गई थी। मामूली चोट बता स्थानीय डॉक्टर ने दवा देकर घर भेज दिया था। शनिवार को हल्दी की रस्म हंसी खुशी से निभाई गई। रविवार की भोर करीब चार बजे अचानक माया की तबीयत बिगड़ गई। परिजन कुछ कर पाते तभी उसकी मौत हो गई। घर में कोहराम मच गया। शादी का ख्वाब संजोए दूल्हा ओमप्रकाश व परिवार को दुखद सूचना मिली तो सब सन्न रह गए। मांगलिक गीत रोने व चित्कार में बदल गई। विधाता के इस क्रूर फैसले को देख दूल्हा ओमप्रकाश बार-बार अचेत हो रहा है। दोनों परिवार में खुशी मातम में बदल गई है।