Johar36garh (Web Desk)|अकलतरा ब्लॉक के अन्तर्गत ग्राम पंचायत बरगवां में आज नव पदस्थ सचिव श्री अजय कुमार यादव जी का श्रीफल और पुष्प गुच्छ से उनका स्वागत किया गया, और उनसे ग्राम के विकास के संबंध में उनसे चर्चा की गई ,तब उन्हनों बताया कि सरकार की समस्त योजनाओं का लाभ ग्राम के अंतिम व्यक्ति तक पहुंचाया जाएगा और ग्राम के सभी हितग्राहियों को पात्रता अनुसार योजना का लाभ दिया जाएगा, इस कार्यक्रम में मुख्य रूप से किशन भारद्वाज , डंकेश्वर कैवर्त्य , सरपंच श्रीमती रूप कुंवर कंवर, कोटवार धना दास , गौठान समिति के अध्यक्ष मनोज मंडलोई, फिरत , धन सिंह, दिल्हरण , राहुल प्रजापति , कृष्णा जांगड़े, नवल किशोर,रवि मिरी हर प्रकाश धीवर राजेश्वर कुम्भकार , सुमित एवम् समस्त ग्राम वासी इस अवसर पर उपस्थित थे ।