छत्तीसगढ़ के इन जिलों में हो सकती है अगले 48 घंटो तक बारिश, मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट

0
1033

मौसम विभाग छत्तीसगढ़ के कई जिलों के लिये येलो अलर्ट जारी किया है. आने वाले 48 घंटों में इन इलाको पर जोरदार वर्षा हो सकती है. मौसम विभाग के मुताबिक जिन जिलों के लिये येलों अलर्ट जारी किया गया हैं उनमें राजधानी रायपुर, बालोद, धमतरी, कांकेर, रायगढ़, बस्तर, सरगुजा, महासमुंद, राजनांदगांव, जांजगीर, गरियाबंद, बलरामपुर के नाम शामिल है.
पिछले एक सप्ताह से प्रदेश के कई जिलों में रूक-रूक कर वर्षा हो रही है. जिसके चलते रात और दिन के तापमान में गिरावट की वजह से ठंड भी लगने लगी है. जबकि मौसम विभाग के पूर्वानुमान के अनुसार आने वाले दिनों में बादल इसी तरह छाए रहेंगे और कई जिलों में बारिश भी देखने को मिलेगी.
इस बारिश के चलते किसनों में चिंता छाई हुई है. जिनकी फसले अब कटने को पहुँच चुकी है उन्हें काफी नुकसान उठाना पड़ सकता है. वहीं अधिक बारिश के चलते दक्षिण भारत के भी कई हिस्सों में रेड अलर्ट जारी किया गया है.