Johar36garh (Web Desk)| छत्तीसगढ़ के बस्तर में कोरोना का पहला केस सामने आया है। ये मरीज कांकेर का रहने वाला है और प्रवासी मजदूर है। पिछले दिनों मुंबई से लौटने के बाद RTPCR टेस्ट के लिए युवक का सैंपल अस्पताल में भेजा गया था, डिमरापाल मेडिकल कॉलेज में एक सैम्पल की पीसीआर जांच रिपोर्ट पॉजेटिव आयी है। बस्तर कलेक्टर अय्याज तम्बोली ने ये जानकारी दी है।
इस केस के साथ ही प्रदेश में कोरोना पॉजेटिव मरीजों की संख्या बढ़कर अब 116 पहुंच गयी है, वहीं एक्टिव मरीजों की संख्या बढ़कर अब 57 हो गयी है। प्रदेश में 59 मरीज स्वस्थ्य होकर अब अपने घरों में लौट चुके हैं।इससे पहले कल एक ही दिन में 14 नये मरीज मिले थे। कल बिलासपुर में देर रात 5 नये मरीज मिले थे, वहीं रायगढ़ में तीन, बालोद में 2, बलौदाबाजार में 2, राजनांदगांव व सरगुजा में 1-1 नये मरीज मिले थे।