दबंगों ने तीन दलित युवकों को नग्न कर सड़क पर की बर्बरता, “जय भीम” कहने पर की पिटाई : उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ जिले के थाना लोधा क्षेत्र में मानवता को शर्मसार कर देने वाली एक दर्दनाक घटना सामने आई है. चिकावटी हाईवे रोड पर कुछ दलित युवकों द्वारा “जय भीम” का उद्घोष करना दबंगों को इतना नागवार गुजरा कि उन्होंने उन पर हैवानियत की सारी हदें पार कर दीं. ठाकुर समाज से जुड़े दर्जनभर दबंगों ने तीन दलित युवकों को नग्न कर सड़क पर गिरा-गिराकर लाठी-डंडों से बेरहमी से पीटा.
इसे भी पढ़े :-सक्ती : दलित युवक को नग्न कर बीच चौराहे पर जमकर पीटाई, युवक पानी के लिए गिड़गिड़ाता रहा लोग मारते रहे
दबंगों ने तीन दलित युवकों को नग्न कर सड़क पर की बर्बरता, “जय भीम” कहने पर की पिटाई : इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें साफ देखा जा सकता है कि दबंग दलित युवकों को बेदर्दी से पीट रहे हैं. लाठी-डंडों के प्रहार से युवक अधमरी हालत में सड़क पर पड़े हुए दिखाई दे रहे हैं. जानकारी के मुताबिक, इस बर्बर पिटाई में तीन दलित युवकों को गंभीर चोटें आई हैं.
इसे भी पढ़े :-पुलिस ने रात के अँधेरे में जेसीबी से उखाड़ ले गई आंबेडकर प्रतिमा, गांव वालों ने किया प्रदर्शन
दबंगों ने तीन दलित युवकों को नग्न कर सड़क पर की बर्बरता, “जय भीम” कहने पर की पिटाई : स्थानीय लोगों के अनुसार, पीड़ित युवक किसी कार्यक्रम के दौरान “जय भीम” का नारा लगा रहे थे, जिससे ठाकुर समाज के कुछ लोगों ने आपत्ति जताई और फिर इस वीभत्स घटना को अंजाम दिया. सबसे हैरान करने वाली बात यह रही कि पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने के बजाय पीड़ित युवकों को ही हिरासत में ले लिया.
थाना लोधा अलीगढ़ की घटना पर बीएसपी अलीगढ़ सुपरिंटेंडेंट ऑफ़ पुलिस से घटना की निष्पक्ष जांच की मांग की है ।
और यदि पुलिस इसमें संदिग्ध है और रिश्वत लेकर युवकों को छोड़ा गया है।
और उसके बाद भी उन पर केस किया गया है तो शासन प्रशाशन की सम्पूर्ण गतिविधि संदिग्ध है। pic.twitter.com/PVknBd66mW— SAGAR GAUTAM 🇮🇳 NIDAR 🐘 (@SGautamni) April 28, 2025
दबंगों ने तीन दलित युवकों को नग्न कर सड़क पर की बर्बरता, “जय भीम” कहने पर की पिटाई : वहीं अलीगढ़ पुलिस का कहना है कि दो पक्षों के मध्य किसी बात को लेकर विवाद हो गया था, जिसमें निरोधात्मक कार्यवाही की जा चुकी है, क्षेत्राधिकारी को अन्य सभी पहलुओं पर गहनता से जांच कर आवश्यक कार्यवाही हेतु निर्देशित किया गया. दलित समाज में इस घटना को लेकर भारी आक्रोश व्याप्त है. सवाल उठता है कि आखिर कब तक जाति के नाम पर ऐसी बर्बरताएं होती रहेंगी और पीड़ितों को न्याय के लिए दर-दर भटकना पड़ेगा?
अलीगढ़ में भी ठकुरई, चिकावटी हाईवे रोड पर दलित युवकों ने “जय भीम” का नारा लगाया, जिसके बाद ठाकुर समुदाय के दर्जनभर लोगों ने उन्हें कथित तौर पर नग्न कर सड़क पर लाठी-डंडों से बेरहमी से पीटा। इस हमले में तीन युवकों को गंभीर चोटें आईं।
हैरानी की बात यह है कि पुलिस ने पीड़ित दलित… pic.twitter.com/OTb3eWGbqx— गुरु प्रसाद यादव, लखनऊ (@guruprasadyada5) April 27, 2025