ब्यूटीशियन को लेकर पत्रकार रफूचक्कर 

Johar36garh (Web Desk)|उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ में एक प्रमुख हिंदी दैनिक समाचार पत्र का क्राइम रिपोर्टर शहर की ब्यूटी पार्लर पर काम करने वाली एक युवती को लेकर रफूचक्कर हो गया। युवती की बहन ने अखबार के दफ्तर में पहुंचकर हंगामा किया। उसने अखबार प्रबंधन को क्राइम रिपोर्टर के खिलाफ मामला पुलिस तक ले जाने की धमकी दी है।

यह समाचार पत्र छपता तो अलीगढ़ में है लेकिन प्रबंधन पर कंट्रोल आगरा यूनिट कार्यालय का है। लिहाजा अलीगढ़ कार्यालय में तैनात कुछ लोगों ने इस पूरे मामले की शिकायत मेल पर अखबार के आगरा में बैठने वाले स्थानीय संपादक व एचआर के डायरेक्टर को मेरठ भेजी। स्थानीय स्तर पर गुपचुप तरीके से मामले को दबाने का प्रयास किया जा रहा है।

बताते हैं कि उत्तराखंड के हरिद्वार के रहने वाले इस रिपोर्टर की डेढ़ साल पहले ही अलीगढ़ में तैनाती हुई। तैनाती के कुछ दिन बाद ही शहर में एक ब्यूटी पार्लर पर काम करने वाली युवती से इश्क हो गया।

चार माह पहले जब ब्यूटी पार्लर की मालकिन ने युवती को उसकी बकाया सैलरी नहीं दी तो युवती के साथ उसकी पैरवी में यह रिपोर्टर ब्यूटी पार्लर पर गया। वहां हंगामा हुआ। इस रिपोर्टर की ब्यूटीशियन व उसके समर्थकों से झड़प भी हुई। अलीगढ़ ब्यूरो के प्रमुख ने मामले को रफा-दफा कर दिया था।

 

Join WhatsApp

Join Now